bell-icon-header
टोंक

Bisalpur Dam News: अगर ऐसा होता तो अब तक आसानी से लबालब हो जाता बीसलपुर बांध, खुल गए होते गेट

बीसलपुर बांध के लबालब होने का सबको इंतजार है। इधर पीपलू उपखंड क्षेत्र के 29 गांवों की लाइफलाइन मासी बांध के लगातार गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।

टोंकAug 26, 2024 / 02:07 pm

Santosh Trivedi

मासी बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है

Bisalpur Dam Latest News: पीपलू उपखंड क्षेत्र के 29 गांवों की लाइफलाइन मासी बांध इस बार अच्छी बारिश से 3 अगस्त 2024 को अपनी पूर्ण भराव क्षमता 10 फीट को छू गया था। इसके बाद से लगातार बांध की 725 फीट लंबाई वाली चादर चल रही है। साथ ही लगातार गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।
इतना ही नहीं पहली बार बांध के 5 गेट तक साढ़े 5 फीट से अधिक तक खोले गए थे। मासी बांध से रविवार सुबह तक 13.356 टीएमसी यानी 378.16 एमक्यूएम पानी की निकासी की जा चुकी थी। जितना पानी छोड़ा गया उससे मासी बांध 8 बार लबालब हो सकता था। वहीं अगर यह पानी बीसलपुर बांध में जाता तो वर्तमान गेज के मुताबिक बीसलपुर बांध अब तक आसानी से छलक जाता।
बीसलपुर बांध में रविवार शाम 6.00 बजे तक 25.25 टीएमसी तथा 714.96 एमक्यूएम पानी भर चुका था। ऐसे में मासी बांध से छोड़े गए 13.356 टीएमसी जोड़े जाने पर बांध अब तक 38.606 टीएमसी हो जाता जो की कुल क्षमता 38.703 के काफी करीब है। वहीं 378.16 एमक्यूएम को जोड़ तो 1093.12 एमक्यूएम होता है जो कुल क्षमता 1095.54 के काफी करीब है।
यह भी पढ़ें

बांध हुआ ओवरफ्लो- द्रव्यवती नदी और ढूंढ नदी का हुआ संगम; 2 सड़क मार्ग हुए अवरुद्ध

Hindi News / Tonk / Bisalpur Dam News: अगर ऐसा होता तो अब तक आसानी से लबालब हो जाता बीसलपुर बांध, खुल गए होते गेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.