bell-icon-header
टोंक

Bisalpur Dam: बांध में त्रिवेणी नदी से आवक जारी, 7वें दिन भी खुले रहे 6 गेट; इतना जलभराव रहेगा स्थिर

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया व निकटवर्ती क्षेत्र से बांध में पानी की आवक जारी है। ऐसे में बांध से बनास नदी में पानी की निकासी भी छह दिन से जारी है।

टोंकSep 12, 2024 / 03:27 pm

Lokendra Sainger

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया व निकटवर्ती क्षेत्र से बांध में पानी की आवक जारी है। ऐसे में बांध से बनास नदी में पानी की निकासी भी छह दिन से जारी है। बांध से बनास नदी में पानी की निकासी के चलते बांध के डाउन स्ट्रीम में बहती बनास नदी के मुख्य मार्गों पर लोगों की आवाजाही भी बंद पड़ी है।
बांध के कंट्रोल रूम अनुसार, बांध का गेज पूर्ण जलभराव 315.50 आरएल मीटर है। इसमें 38.703 टीएमसी का जलभराव स्थिर रखते हुए बनास नदी में पानी की निकासी यथास्थिति में है।

सोमवार को बांध के गेट संख्या 7, 8, 9, 10 व 11 को खोलकर बनास नदी में 36 हजार 60 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। जिसे मंगलवार को घटाते हुए पानी की निकासी 24 हजार 40 क्यूसेक कर दी गई है। गेट संख्या 7, 8, 11 व 12 को आधा-आधा मीटर तथा गेट संख्या 9 व 10 को एक-एक मीटर खोल रखा है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले में भारी बारिश ने तोड़ा 35 साल का रिकॉर्ड, 12-13-14-15-16 सितंबर की रहेगी छुट्टी

बीसलपुर बांध से बनास नदी में अब तक छह दिवस में कुल 16.60 टीएमसी पानी की निकासी की जा चुकी है। जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज बुधवार को 3.90 मीटर दर्ज किया गया है। बीसलपुर बांध से बनास नदी में जल निकासी का नजारा देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
बनास नदी में दौड़ती जलधारा में सूर्य की किरणों के बदलती जल आभा भी कभी स्वर्णिम रंग में नजर आ रही है। कभी बादलों की ओट में दूबके सूरज से यही आभा नीले रंग में रंग जाती है। यह नजारा यहां आने वाले पर्यटक अपने कैमरों में कैद करने से नहीं चूक रहे हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब इनको नहीं मिलेगा फ्री गेहूं! भजनलाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानें

Hindi News / Tonk / Bisalpur Dam: बांध में त्रिवेणी नदी से आवक जारी, 7वें दिन भी खुले रहे 6 गेट; इतना जलभराव रहेगा स्थिर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.