bell-icon-header
टोंक

बीसलपुर बांध से आई खुशखबरी, टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड, जानें कब खुलेंगे गेट

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध का जलस्तर सोमवार देर रात पिछले वर्ष के आंकड़े को छू गया। जयपुर, अजमेर, टोंक सहित शहरों एवं गांव में होने वाले पेयजल सप्लाई के लिए राहत की खबर है।

टोंकAug 28, 2024 / 11:14 am

Akshita Deora

Good News: इस वर्ष बीसलपुर बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में लगातार कई दिनों से हो रही बरसात के चलते पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा है और पिछले साल के जलस्तर को बांध ने पार कर लिया। उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा सहित इलाके में दमदार बरसात नहीं होने के कारण बांध में बनास नदी से पानी की कम ही आवक हुई। हालांकि पिछले तीन-चार दिनों से बनास नदी के त्रिवेणी संगम से लगातार पानी की आवक बनी हुई है।

सितंबर में गेट खुलने की संभावना

बीसलपुर बांध का जलस्तर सोमवार देर रात पिछले वर्ष के आंकड़े को छू गया। जयपुर, अजमेर, टोंक सहित शहरों एवं गांव में होने वाले पेयजल सप्लाई के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह में बरसात का दौर जारी रहा तो बांध के गेट भी खुल सकते हैं। बीसलपुर बांध कंट्रोल रूम के अनुसारबांध के कैचमेंट एरिया से जुड़ी खारी एवं डाई नदी से भी लगातार पानी की आवक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

IMD का 11 जिलों में ‘डबल येलो अलर्ट’, जानें सितंबर में कैसा रहेगा मौसम

Hindi News / Tonk / बीसलपुर बांध से आई खुशखबरी, टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड, जानें कब खुलेंगे गेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.