bell-icon-header
टोंक

मातम में बदली सगाई की खुशियां, गाय से टकराकर खाई में गिरी कार, 1 की मौत और आधा दर्जन लोग हुए घायल

Accident News: टोंक के दूनी थाना क्षेत्र के कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के संथली चौराहे के पास गुरुवार को अनियंत्रित हुई कार गाय से टकरा पलटने के बाद गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई। जबकि उसमें मां-बेटी सहित आधा दर्जन घायल हो गए।

टोंकJan 19, 2024 / 11:06 am

Akshita Deora

Rajasthan News: टोंक के दूनी थाना क्षेत्र के कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के संथली चौराहे के पास गुरुवार को अनियंत्रित हुई कार गाय से टकरा पलटने के बाद गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई। जबकि उसमें मां-बेटी सहित आधा दर्जन घायल हो गए। थानाप्रभारी भवानीशंकर जाट ने बताया कि दुर्घटना में मृतक चालक नैनवा रोड़, बूंदी निवासी भीमसिंह (50) पुत्र रंगलाल मीणा है। वही घायलों में इन्द्रा मार्केट थाना कोतवाली, बूंदी निवासी विशाल (23) पुत्र मुकेश जैन, मेघा जैन (30) पत्नी पलास जैन, पलास जैन (31) पुत्र पारस कुमार जैन, मुकेश जैन (50) पुत्र सोहनलाल जैन और काव्या (5 वर्ष) पुत्री पलास जैन है। पुलिस ने मृतक चालक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि बूंदी से निवाई की और जा रही कार संथली चौराहे के पास सडक़ पर अचानक आई गाय से टकरा गई। गाय से टकराने के कार अनियंत्रित होकर पलटने लगी। कार तीन-चार पलटे खाकर सडक़ किनारे गहरी खाई में गिर गई। अचानक हुई दुर्घटना के बाद विजयगढ़ के पास होटल मालिक हीरालाल जाट सहित अन्य राहगीर मदद करने को लेकर दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें

पड़ोसी ने की खुदाई…. 30 सैकेंड में जमींदोज हो गया दो मंजिला भवन…. देखें फोटो गैलेरी ….




सगाई लेकर जा रहे थे निवाई
दूनी अस्पताल में घायलों का उपचार कराने के बाद सरोली निवासी अनिल कुमार जैन ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुई मेघा की छोटी बहन की सगाई निवाई हुई थी। ऐसे में सभी परिवार के लोग सगाई लेकर बूंदी से अलग-अलग वाहनों में निवाई के लिए खुशी-खुशी रवाना हुए थे। मगर अचानक संथली के पास दुर्घटना हो गई। दुर्घटना की सूचना पर संजय जैन, पदम अजमेरा, सुशील बज, हसंराज पाटनी, अजय मुन्दड़ा सहित ग्रामीण मदद को अस्पताल पहुंच गए।

Hindi News / Tonk / मातम में बदली सगाई की खुशियां, गाय से टकराकर खाई में गिरी कार, 1 की मौत और आधा दर्जन लोग हुए घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.