महेश बाबू को हटकर किया पेश
15 साल पहले आई इस फिल्म में महेश बाबू ने एक अंडरकवर कॉप कृष्णा मनोहर आईपीएस का रोल निभाया। वह ठग के भेष में एक माफिया से जुड़ जाता है और अंडरवर्ल्ड का खात्मा करता है। एक पुलिस अधिकारी और एक ठग के रोल में महेश बाबू ने शानदार अभिनय किया है। महेश का किरदार इस मूवी में सबसे अलग ढंग से पेश किया गया, जो दर्शकों को भा गया।
स्टाइलिस्ट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महेश बाबू हुए होम क्वारंटीन
हर किरदार ने छुआ दिल को
इलियाना डिक्रूज इस मूवी में एक एरोबिक टीचर बनी हैं। ऐसा पहली बार हुआ कि महेश बाबू और इलियाना को रोमांटिक जोड़ी में साथ देखा गया। इन दोनों को कपल के रूप में देखना और इनकी रोमांटिक केमिस्ट्रिी लाजवाब थी। इस फिल्म में प्रकाश राज का निभाया दुबई आधारित डॉन अली भाई का रोल हो या मजाकिया सोफ्टवेयर इंजीनियर ब्रहमी या आशीष विद्यार्थी का निभाया चालाक पुलिस अधिकारी का रोल हो, सभी दर्शकों के दिलों पर छा गए।
एक्शन से लेकर रोमांस और सबकुछ
इस फिल्म का म्यूजिक मनी शर्मा ने कम्पोज किया और लोगों की जुबान पर चढ़ गया। इस फिल्म के कई गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं। म्यूजिक के अलावा इसमें एक्शन, ड्रामा, रोमांस, दुख दर्द और सबकुछ था। इस मूवी में क्लास और मास दोनों को साथ में अच्छे से दिखाया गया। इसलिए यह दोनों वर्गों में बराबर पॉपुलर हुई।
सलमान खान और महेश बाबू ने फिल्म ‘मेजर’ का टीजर किया लॉन्च
एक्शन सीन को भी बेहतरीन ढंग से शूट किया गया। महेश बाबू ने इन सीन्स में जैसे जान ही डाल दी हो। इसके टेक्नीकल क्रू में मरातंड के वेंकटेश एडिटिंग के लिए, श्याम के नायडू की सिनेमैटोग्राफभ् और फेफ्सी वियजन के स्टंट के दम पर आज भी लोग इस मूवी को याद करते हैं। सोशल मीडिया पर इस मूवी के 15 पूरे होने पर हैशटैग चल रहा है।