आधी रात को किया फोन:
Sriranjani ने लिखा, ‘एक्टर जॉन विजय एक आनुवांशिक विकृती के व्यक्ति हैं। वहीं मैंने खुद उन कुछ लड़कियों को चेतावनी दी है जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में अलग-अलग समय में उनकी एजेंसी में इंटर्न के रुप में काम किया है। मैंने उनके साथ एक मजेदार इंटरव्यू किया था, जिसके एक महीने बाद उसने मुझे आधी रात को फोन किया और कहा कि वह परेशान था। मैंने उसे सुबह बात करने के लिए कहा लेकिन उसने मुझे बातों में उलझाना शुरू कर दिया। मैं आधी नींद में थी। वह धीरे-धीरे फोन सेक्स के लिए जोर देने लगा। इस तरह की कई और बातें Sriranjani ने अपने ट्वीट में लिखी।
सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने वैरामुत्तु पर लगाए गंभीर आरोप:
Sriranjani से पहले सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने तमिल कवि, गीतकार और लेखक वैरामुत्तु पर गंभीर आरोप लगाए। चिन्मयी ने अपनी बात को शेयर करते हुए कहा कि वैरामुत्तु ने अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर उनका शोषण किया और उन्हें धमकाया। चिन्मयी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ये उस समय की बात है जब हम स्विट्जरलैंड गए थे। हमने परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस के बाद जहां सब चले गए थे। वहीं वैरामुत्तु ने मुझे और मेरी मां को कार्यक्रम के बाद रुकने के लिए कहा। ऑर्गनाइजर ने मुझे वैरामुत्तु के पास होटल में विजिट करने को कहा। इस बात को सुनने के बाद, मैंने कहा, क्यों? तो जवाब मिला कॉ-ओपरेट। मैंने मना कर दिया। हमने उनसे भारत वापस भेजने को कहा। उन्होंने कहा- आपका कोई कॅरियर नहीं है।’