‘कुली’ में आमिर खान का कैसा होगा रोल?
फिल्म ‘कुली’ में आमिर खान मेहमान की भूमिका में दिखाई देंगे, जिसमें उनका एक खास रोल होगा। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन भी होंगी। बता दें कि इससे पहले खबरें आई थीं कि शाहरुख खान या रणवीर सिंह ‘कुली’ में नजर आ सकते हैं, लेकिन वह सिर्फ अफवाह साबित हुई। इसके लिए आमिर खान का नाम सामने आया है।
कब रिलीज होगी फिल्म ‘कुली’?
लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बन रही फिल्म कुली अगले साल यानी 2025 में थिएटर्स में रिलीज होगी। हालांकि, अभी इसकी तारीख फाइनल नहीं हुई है। रजनीकांत के अलावा इस फिल्म में सत्यराज, उपेन्द्र, महेंद्र और रचिता राम जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। कलानिधि मारन इस फिल्म के निर्माता हैं और फिल्म की कहानी लोकेश और चंद्रू अन्बझगन ने साथ मिलकर लिखी है।