पवन कल्याण बर्थडे (Pawan Kalyan Birthday)
पवन कल्याण का जन्म 2 सितंबर 1968 को बापटला आंध्र प्रदेश में हुआ था। पवन कल्याण का असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू है। पवन कल्याण के पिता एक कॉन्स्टेबल थे। बचपन से ही उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था। वह कई बार 10वीं में फेल भी हो चुके हैं। पवन कल्याण कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं। एक्टर को अस्थमा हो गया था और वह धीरे-धीरे डिप्रेशन में चला गया था। इसके बाद मैंने खुद को खत्म करने का सोचा मैंने बड़े भाई चिरंजीवी की लाइसेंसी पिस्टल से सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन परिवार ने बचा लिया। पवन कल्याण के घर में चिरंजीवी और नागेंद्र बाबू साउथ के बड़े स्टार थे। इसी को देखते हुए उनकी भाभी ने उन्हें फिल्मों में आने के लिए प्रेरित किया और आज वह साउथ का एक बड़ा नाम बन चुके हैं। पवन कल्याण की पर्सनल लाइफ की बात करें तो पहले वह शादी नहीं करना चाहते थे। फिल्मों में डेब्यू के एक साल बाद ही परिवार के कहने पर उन्होंने नंदिनी से शादी कर ली, जो जल्द ही खत्म हो गई।
यह भी पढ़ें