scriptBirthday Special: पढ़ाई में जीरों, फिल्मों का किंग, आत्महत्या का बनाया मन, आखिर कौन है ये फेमस एक्टर | Pawan Kalyan Birthday Actor zero in study after asthma deep depression attempt suicide three weeding | Patrika News
टॉलीवुड

Birthday Special: पढ़ाई में जीरों, फिल्मों का किंग, आत्महत्या का बनाया मन, आखिर कौन है ये फेमस एक्टर

Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री का राजा और पढ़ाई में अक्सर फेल होता है। 2 तलाक के बाद विदेशी मॉडल पर आ गया दिल और कर बैठे तीसरी शादी…

मुंबईSep 02, 2024 / 08:42 am

Priyanka Dagar

Pawan Kalyan Birthday

Pawan Kalyan Birthday

Birthday Special: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाला ये फेमस एक्टर आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में धाक जमाने के बाद इन्होंने राजनीति में कदम रखा और आज एक बड़े नेता भी बन चुके हैं। हम बात कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और साउथ के फेमस एक्टर पवन कल्याण की। पवन कल्याण कभी अपना करियर एक्टिंग में नहीं बनाना चाहते थे वह खेती करना चाहते थे। पवन कल्याण की जिंदगी भी एक फिल्मी कहानी से अलग नहीं है। आइये उनके बर्थडे पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम पहलुओं के बारे में…

पवन कल्याण बर्थडे (Pawan Kalyan Birthday)

पवन कल्याण का जन्म 2 सितंबर 1968 को बापटला आंध्र प्रदेश में हुआ था। पवन कल्याण का असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू है। पवन कल्याण के पिता एक कॉन्स्टेबल थे। बचपन से ही उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था। वह कई बार 10वीं में फेल भी हो चुके हैं। पवन कल्याण कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं। एक्टर को अस्थमा हो गया था और वह धीरे-धीरे डिप्रेशन में चला गया था। इसके बाद मैंने खुद को खत्म करने का सोचा मैंने बड़े भाई चिरंजीवी की लाइसेंसी पिस्टल से सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन परिवार ने बचा लिया। 
Pawan Kalyan Birthday
पवन कल्याण के घर में चिरंजीवी और नागेंद्र बाबू साउथ के बड़े स्टार थे। इसी को देखते हुए उनकी भाभी ने उन्हें फिल्मों में आने के लिए प्रेरित किया और आज वह साउथ का एक बड़ा नाम बन चुके हैं। पवन कल्याण की पर्सनल लाइफ की बात करें तो पहले वह शादी नहीं करना चाहते थे। फिल्मों में डेब्यू के एक साल बाद ही परिवार के कहने पर उन्होंने नंदिनी से शादी कर ली, जो जल्द ही खत्म हो गई। 
यह भी पढ़ें

शाहरुख खान की लाडली सुहाना जल्द बनेंगी दुल्हन? इस बड़े खानदान का बेटा है उनका रूमर्ड बॉयफ्रेंड

पवन कल्याण ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लिए बिना को-स्टार नंदिनी के साथ रिश्ता बना लिया। वह लिव-इन में रहने लगे और रेणु प्रेग्नेंट हो गई। उन्होंने बेटे को जन्म दिया। फिर नंदिनी से तलाक लेकर उन्होंने रेणु से शादी कर ली और लगभग 3 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। 2 तलाक के बाद पवन कल्याण ने रूसी मॉडल अन्ना लेजनेवा से तीसरी शादी की। जो अभी उनकी पत्नी है। कपल के दो बच्चे भी हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Birthday Special: पढ़ाई में जीरों, फिल्मों का किंग, आत्महत्या का बनाया मन, आखिर कौन है ये फेमस एक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो