उन्होंने ये साफ कहा कि ‘दबाव अच्छा है, चुनौती लो और पूरा करके दिखाओ’। दरअसल, हाल में आलिया-रणबीर की फिल्म के प्रमोशन में इन दिनों साउथ निर्देशक और स्टार्स का सहारा लिया जा रहा है। कुछ दिनों पहले साउथ निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) को नागार्जुन और रणबीर के साथ फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया था।
जिसके बाद उनको काफी ट्रोल भी किया गया। वहीं अब इस फिल्म के प्रमोशन में जूनियर एनटीआर की भी एंट्री हो चुकी है। हाल में फिल्म के एक प्रेस इवेंट में ही जूनियर एनटीआर ने बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर अपनी बात रखी। इवेंट के दौरान उन्होंने हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर काफी बातें कि दोनों की दूरी भरने के लिए करण जौहर और एसएस राजामौली की तारीफ भी की।
साथ ही कि उन्होंने कहा कि ‘फिल्म इंडस्ट्री को चैलेंज एक्सेप्ट करना चाहिए और बेहतर फिल्में बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए’। एनटीआर ने बात करते हुए कहा कि ‘जब हम दबाव में होते हैं और जब हमारे ऊपर और अच्छा काम करने का प्रेशर होता है, तो हम बेहतर प्रदर्शन करते हैं। कुल मिलाकर दबाव अच्छा है, हमे चुनौती को स्वीकार करना चाहिए और ऑडियंस के लिए बेहतर फिल्में बनाते रहना चाहिए’। साथ ही एक्टर ने ये भी कहा कि ‘इससे किसी को नीचा दिखाए जाने जैसी सोच न रखी जाए’।
जिसके बाद उनको काफी ट्रोल भी किया गया। वहीं अब इस फिल्म के प्रमोशन में जूनियर एनटीआर की भी एंट्री हो चुकी है। हाल में फिल्म के एक प्रेस इवेंट में ही जूनियर एनटीआर ने बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर अपनी बात रखी। इवेंट के दौरान उन्होंने हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर काफी बातें कि दोनों की दूरी भरने के लिए करण जौहर और एसएस राजामौली की तारीफ भी की।
यह भी पढ़ें
क्यों चर्चाओं में है Akshay Kumar की ‘कठपुतली’ का क्लाइमैक्स? इस वजह से ट्रेंड कर रही फिल्म
साथ ही कि उन्होंने कहा कि ‘फिल्म इंडस्ट्री को चैलेंज एक्सेप्ट करना चाहिए और बेहतर फिल्में बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए’। एनटीआर ने बात करते हुए कहा कि ‘जब हम दबाव में होते हैं और जब हमारे ऊपर और अच्छा काम करने का प्रेशर होता है, तो हम बेहतर प्रदर्शन करते हैं। कुल मिलाकर दबाव अच्छा है, हमे चुनौती को स्वीकार करना चाहिए और ऑडियंस के लिए बेहतर फिल्में बनाते रहना चाहिए’। साथ ही एक्टर ने ये भी कहा कि ‘इससे किसी को नीचा दिखाए जाने जैसी सोच न रखी जाए’।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को हैदराबाद में ब्रह्मास्त्र की ग्रैंड प्री रिलीज आयोजित किया गया था, लेकिन आखिरी वक्त में इस इवेंट को रद्द कर दिया गया था। बता दें कि इस फिल्म में आलिया-रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी है। फिल्म को हिंदी भाषा समेत कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जिसका तेलुगू वर्जन एसएस राजामौली प्रस्तुत कर रहे हैं और चिरंजीवी फिल्म में अपनी आवाज दी है।
यह भी पढ़ें