रजनीकांत की लेटेस्ट रिलीज फिल्म, ‘जेलर’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है और दुनिया भर में तीसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली कॉलीवुड फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने ‘पोन्नियेन सेलवन II’, ‘विक्रम’, ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। ‘जेलर’ का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है और यह सुपरस्टार रजनीकांत के साथ उनकी ये पहली फिल्म है। वहीं अब फिल्म के रिलीज के 9वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।
वर्ल्डवाइड भी ‘जेलर’ शानदार परफॉर्म कर रही है। बता दें कि जेलर ने दुनिया भर में 407.17 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिलहाल रजनीकांत की फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े को पार करने पर निगाहें जमाए हुए बैठी है। ऐसा होते ही जेलर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अब तक की दूसरी सबसे बड़ी तमिल फिल्म बन जाएगी और ये PS-I (505 करोड़) के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है।