टॉलीवुड

Vijay Devarakonda की फिल्म के सेट पर 2 हाथी आपस में भिड़े, 1 घायल, मची अफरा-तफरी

विजय देवरकोंडा की फिल्म के सेट पर दो हाथियों ने आतंक मचा दिया है। इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है।

मुंबईOct 07, 2024 / 05:22 pm

Gausiya Bano

सेट पर दो हाथियों ने मचाया आतंक

साउथ के एक फेमस एक्टर की फिल्म की शूटिंग के दौरान हाथियों ने आतंक मचा दिया, जिससे शूटिंग को बीच में ही रोकनी पड़ गई। हम बात कर रहे हैं विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म VD12 की। विजय इन दिनों अपनी इसी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इसकी शूटिंग केरल के कोठामंगलम के जंगल के पास 2 हाथियों के साथ कुछ शूटिंग हो रही थी। हालांकि, अचानक ये दोनों हाथी सेट पर ही एक-दूसरे से भिड़ गए।

हाथियों ने सेट पर मचाया हंगामा

VD12 फिल्म के सेट पर दोनों हाथी आपस में भिड़ गए, जिससे सेट पर अफरा तफरी मच गई और शूटिंग को रोकना पड़ गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक हाथ घायल भी हो गया, वहीं दूसरा जंगल में भाग गया। इस घटना के तुरंत बाद सेट पर वन अधिकारी भी पहुंच गए और उन्होंने हाथी को ढूंढ निकाला। एक बार माहौल सही हो जाने के बाद शूटिंग को दोबारा से शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें

कैंसर से जंग लड़ रहे क्रिस्टोफर सिस्कोन का हुआ निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

कब रिलीज होगी VD12 फिल्म?

गौतम तिन्नानुरी के डायरेक्शन में बन रही VD12 अगले साल 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग आधी से ज्यादा पूरी हो चुकी है। हालांकि, अभी तक फिल्म के टाइटल का ऐलान नहीं हुआ है। बता दें कि इस फिल्म को नागा वामसी एस और साई सौजन्या प्रोड्यूस कर रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Vijay Devarakonda की फिल्म के सेट पर 2 हाथी आपस में भिड़े, 1 घायल, मची अफरा-तफरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.