राणा को दान की गई थी एक आंख
2016 में एक चैट शो के दौरान अपनी आंख की कंडीशन के बारे में खुलासा किया था। दरअसल, ऑडियंस में बैठे एक यंग लड़के ने रोते हुए अपनी मां की आंख खोने के बारे में बात की। जिसके बाद लड़के को चुप कराते हुए राणा ने कहा था, “मेरी दाहिनी आंख काम नहीं करती है, मैं सिर्फ बाई आंख से देख सकता हूं।” राणा ने आगे कहा, “मेरी दाहिनी आंख किसी और की है, एक शख्स ने अपनी मौत के बाद मुझे अपनी आंख दान दी थी लेकिन अभी भी अगर मैं अपनी बाईं आंख बंद कर लूं तो मुझे कुछ दिखाई नहीं देता है।”
राणा ने इसलिए बताई थी ये बात
हाल के इंटरव्यू में राणा से ये पूछा गया कि उन्होंने अपनी आखों को लेकर क्यों खुलासा किया। राणा ने बताया, “मुझे लगता है कि मैं उन कुछ लोगों में से एक हूं जिन्होंने कॉर्नियल ट्रांसप्लांट के बारे में बात की थी। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि एक बच्चा अपनी मां कि आँख चले जाने से दुखी था। तो मैं उसे समझाना चाहता था कि हर एक चीज का तरीका होता है। मैं अपनी दाहिनी आंख से नहीं देख सकता इसलिए मैं अलग तरीके से काम करता हूं।”
राणा ने हेल्थ इश्यूज को लेकर कही ये बात
राणा ने आगे कहा, “हेल्थ इश्यूज की वजह से बहुत लोग टूट जाते हैं। वही समस्याएं कई बार ठीक भी हो जाती हैं लेकिन एक अजीब भारीपन रह जाता है। मेरा कॉर्नियल ट्रांसप्लांट हुआ था, मेरा किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, इसलिए ऐसा लगता है कि मैं लगभग टर्मिनेटर हूं। तो मैं ऐसा था। लेकिन, मैंने हार नहीं मानी। मैं अभी जिंदा हूं और आगे भी ऐसा करता रहूंगा।”
यह भी पढ़ें