टीकमगढ़

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की लिस्ट में एमपी का ‘लाडपुरा’ Best Tourist Village, चंदेरी का प्राणपुर भी नंबर वन

Tourism: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके पर लाडपुरा खास और साबरवानी को जहा रिस्पॉसिबल टूरिज्म श्रेणी में चुना गया है तो प्रदेश के प्राणपुर को क्राफ्ट श्रेणी में चुना गया है, नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में एमपी टूरिज्म की अपर प्रबंधक संचालक विदिशा मुखर्जी ने ग्रहण किया सम्मान…

टीकमगढ़Sep 28, 2024 / 09:14 am

Sanjana Kumar

वर्ल्ड टूरिज्म डे पर लाडपुर को मिला बेस्ट टूरिस्ट विलेज का पुरस्कार।

Tourism mp: केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पर्यटन प्रतियोगिता में एक बार फिर श्रीराम राजा सरकार की नगरी ओरछा के ग्राम लाडपुरा खास ने अपना परचम लहराया है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके पर लाडपुरा खास और साबरवानी को जहा रिस्पॉसिबल टूरिज्म श्रेणी में चुना गया है तो प्रदेश के प्राणपुर को क्राफ्ट श्रेणी में चुना गया है। शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुए समारोह में मप्र टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक विदिशा मुखर्जी ने ग्रामीण प्रतिनिधियों के साथ यह सम्मान ग्रहण किया।

विदित हो की केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा सांस्कृतिक व प्राकृतिक संपदा को संरक्षित रखते हुए समुदाय आधारित मूल्यों व जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इसमें देशभर से 900 गांवों से प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं।

36 गांवों का चयन

इनमें से सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम के लिए 36 गांवों का चयन किया गया। टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के प्राणपुर, साबरवानी, और लाडपुरा खास ग्राम को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता में चयनित किया गया है। यह उपलब्धि ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

विश्व स्तरीय पहचान मिलेगी


अपर प्रबंध संचालक विदिशा मुखर्जी ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम के रूप में सम्मानित होने से इन पर्यटन ग्राम को विश्व स्तरीय पहचान मिलेगी। देशी-विदेशी पर्यटकों के आगमन में बढ़ोतरी होगी, जिससे यहां स्थानीय रोजगार बढ़ेगा और गांव की अर्थव्यवस्था का विकास होगा।

ये भी पढे़ं:

Tiger Reserve: वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए खुशखबरी, टाइगर स्टेट MP में अब 7 नहीं 9 टाइगर रिजर्व

Weather Alert: अगले 24 घंटे रहें सावधान, कई जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Tikamgarh / केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की लिस्ट में एमपी का ‘लाडपुरा’ Best Tourist Village, चंदेरी का प्राणपुर भी नंबर वन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.