bell-icon-header
टीकमगढ़

गिरने की स्थिति में नगर की एक मात्र पानी की टंकी

टंकी से रिस रहा पानी

टीकमगढ़Sep 28, 2024 / 11:51 am

akhilesh lodhi

टंकी से रिस रहा पानी

पेयजल सप्लाई का दूसरा नहीं कोई साधन
टीकमगढ़.खरगापुर नगर परिषद की एक मात्र पानी की टंकी बड़ी कुरयाना, बुनकरयाना की पहाड़ी पर है। उससे एक हजार से अधिक नल कनेक्शन दर्ज है। अब वह पूरी तरह से खंडहर हो चुकी है। इसकी जानकारी नगरपरिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी है। उसका पत्र नपा के साथ संंबंधित विभाग के अधिकारियों को दे चुके है। अब फिर से उसके ऊपर की एक सीमेंट परत भी गिर गई और पानी की बौंछार तेज गति से गिरने लगी है। पत्रिका ने २८ अगस्त को खबर का प्रकाशन किया था। नपा के अधिकारी और कर्मचारी हरकत में आए और निरीक्षण करके दूसरे स्थान से पानी पूर्ति कराने का इंतजाम करने लगे है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि खरगापुर नगरपरिषद की प्यास बुझाने के लिए एक मात्र पानी की टंकी है और उसका रिसाव अधिक मात्रा में हो रहा है। रिसाव के समय आसपास के स्थानीय लोग स्थान छोड़ देते है। ऐसा लगता है कि यह टंकी धराशायी हो रही हो। लोगों ने मामले की सूचना नगरपरिषद को दी। शिकायत पर उपयंत्री वीरेंद्र सिंह पटेल और सीएमओ अरविंद्र तिवारी जांच करने पहुंचे थे। ज्यादा समय तक टंकी नहीं चलने की बात कही और नगर की पेयजल व्यवस्था को दूसरी टंकी से सप्लाई करने की बात कही।
२० साल पहले निर्माण हुई पानी की टंकी
दो दशक पहले ग्राम पंचायत के समय पीएचई ने खरगापुर की टंकी बड़ी कुरयाना, बुनकरयाना मोहल्ला की पहाड़ी पर निर्माण की थी। पानी भराव के समय टंकी चारों ओर से रिसाव करने लगी है। जो कभी भी गिर सकती है। जिसे गिराने के लिए नगरपरिषद ने प्रशासन को तीन पत्र के माध्यम से जानकारी भी दे दी है, लेकिन प्रशासन ने इस मामले में ध्यान नहीं दिया है। जिसके कारण स्थानीय मोहल्ले के निवासी दहशत में बने हुए है।
वार्ड १५ में दूसरी पानी की टंकी बनाने की तैयारी, लेकिन वर्षों से पड़ी बंद
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह टंकी खंडहर हो गई है। इसमें पानी भरकर नगर में सप्लाई करना किसी खतरे से कम नहीं है। नगरपरिषद अधिकारियों के निरीक्षण के बाद इस टंकी से पानी छोड़ बंद किया जाएगा। अब दूसरी टंकी से पानी सप्लाई करने का प्लान बनाया जा रहा है। वार्ड १५ ढिमरौला मोहल्ला और अहिरवार बस्ती में पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा था। उसका बेश तैयार किया गया है। लेकिन ठेकेदार अधूरा काम छोडक़र चले गए है।
इनका कहना
एमपीयूडीसी से बात हुई है उनके द्वारा जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा। नगर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए दूसर व्यवस्था की जाएगी।
अरविंद्र तिवारी, सीएमओ नगरपरिषद खरगापुर।

Hindi News / Tikamgarh / गिरने की स्थिति में नगर की एक मात्र पानी की टंकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.