scriptहरित प्रदेश अभियान में रोपे गए पौधे | harit pradesh abhiyan me kiya podhropan | Patrika News
टीकमगढ़

हरित प्रदेश अभियान में रोपे गए पौधे

पर्यावरण बचाने में पौधो का अहम योगदान

टीकमगढ़Jul 08, 2019 / 04:24 pm

vivek gupta

harit pradesh abhiyan me kiya podhropan

harit pradesh abhiyan me kiya podhropan

टीकमगढ़..देश और प्रदेश में पर्यावरण शुद्व करने में वृक्षों का अहम योगदान होता है। पत्रिका के द्वारा सामाजिक सरोकार को लेकर शुरू किए गए हरित प्रदेश अभियान के तहत रविवार ७ जुलाई को कुण्डेश्वर रोड़ स्थित जरिया के हनुमान में महिला शक्ति ने पौधरोपण किया। दो दिन पहले हरित प्रदेश अभियान के तहत मामौप पहाड़ी से अभियान का शुभारंभ हुआ था। रविवार को अभियान से जुड़कर लायंस क्लब ने पौधरोपण किया।
जिले में अभियान के तहत जरिया के हनुमान मंदिर,महावीर बाल संस्कार स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान नीम,छेवला,आम,गुलथिनी और अशोक के पौधे रोपे गए। समाजसेवियों के द्वारा करीब ६० पौधे रोपे गए। पत्रिका के द्वारा आमजन से अभियान से जुडकर पौधरोपण की अपील की गई है।

अभियान के शुभारंभ पर लक्ष्मीबाई वाहिनी की अध्यक्ष अंजली अग्रवाल ने कहा कि मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक वृक्षो की लकड़ी काम आती है । मानव जीवन भर वृक्षो का उपयोग करता है,ऐसे में हम सभी को अपने जीवन में कम से कम पांच पेड़ जरूर लगाना चाहिए।

इसलिए सभी लोग इस पुण्य कार्य में अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति के संतुलन में भागीदारी निभाए। वहीं समाजसेवी प्रीति मिनी खरे ने कहा कि आदिकाल से वन मनुष्य की जरूरतों की पूर्ति करते आ रहे हैं। हमारे जीवन में वृक्षों का महत्वपूर्ण स्थान हैं।
पेड़-पौधे पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में सहायक होते है। हमारा कर्तव्य अकेला वृक्षारोपण करना ही नही वरन वृक्षों की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी हैं। इस दौरान राखी शर्मा, नैन्सी अग्रवाल, सोनम यादव, सोनम रैकवार सहित कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

अभियान से जुडे बच्चे,पौधे ही दिए उपहार में

पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान से समाजसेवियो के द्वारा बच्चो का जोडा गया। इस दौरान न केवल पौधरोपण किया गया बल्कि उपहार के तौर पर पौधे भेंट किए गए,जिससे अपने अपने घरों में पौधरोपण किया जा सके। लायंस क्लब अध्यक्ष पूनम जायसवाल ने पौधो का जीवन में महत्व बताते हुए बच्चों के हाथों से ही पौधे लगवाए ।
क्लब अध्यक्ष जायसवाल का कहना था कि पौधरोपण करके सभी परिवारो को रिटर्न गिफ्ट में पौधे भेंट किए जा रहे है। महावीर बाल संस्कार स्कूल प्रांगण में पिछले वर्ष पौधरोपण किया गया था। स्कूल प्रबंधन ने उनको संरक्षित किया । जिससे इस वर्ष यह निर्णय लिया गया कि इस बार भी स्कूल प्रांगण में पौधरोपण किया जाए।
इस दौरान नितिन सकेरा, उमा विश्वकर्मा, पुष्पेन्द्र परमार ,अभ्या जैन, रुचि मडवैया, पिंकी कठैल, रितु, रोशनी, उमा, रुचि राजा परमार, नेहा,सुषमा, अनिल भदौरा , दिनेश शर्मा ,शशिकांत चतुर्वेदी,राकेश जैन, विकास अग्रवाल, गौरव जैन,नवनीत, अनूप नायक, शरद विश्कर्मा, राजेश नायक,अंशुल,पुष्पेंद्र परमार मौजूद रहे।

Hindi News / Tikamgarh / हरित प्रदेश अभियान में रोपे गए पौधे

ट्रेंडिंग वीडियो