इस बार रात का तापमान लोगों को ज्यादा परेशान कर रहा है। यदि पिछले वर्ष से इसकी तुलना की जाए तो यह 7 डिग्री से अधिक कम बना हुआ है। भू-अभिलेख विभाग की माने तो पिछले वर्ष 8 दिसंबर को जिले का न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया गया था, जबकि इस वर्ष यह 9 डिग्री पर पहुंच गया है। दिसंबर के पूरे सप्ताह पर नजर डाले तो रात का न्यूनतम तापमान इस वर्ष काफी कम बना हुआ है। वहीं इस बार अधिकतम तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। 8 दिसंबर को पिछले वर्ष जिले का अधिकतम तापमान 24 डिग्री था तो इस वर्ष यह 29 डिग्री पर बना हुआ है। ऐसे में दिन के समय लोग धूप का सीधा सामना नहीं कर पा रहे है।
दक्षिण में उठे तूफान से बदलाव पिछले तीन-चार दिन तापमान में हुई वृद्धि की वजह दक्षिण में उठे तूफान को बताया जा रहा है। कृषि महाविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि दक्षिण में उठे एक तूफान के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की गई थी। वहीं तूफान का असर हटते हुए जिले के तापमान में भी बदलाव देखा जा रहा है। बादल साफ होने पर न्यूनतम तापमान में जहां गिरावट दर्ज की गई है तो अधिकतम तापमान में 2.7 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। पिछले वर्ष से इसकी तुलना की जाए तो यह 7 डिग्री से अधिक कम बना हुआ है।
दिसंबर के अंत में छूटेगी कंपकंपी डॉ. श्रीवास्तव का कहना था कि दिसंबर के अंत तक जिले का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा। वहीं अधिकतम तापमान भी 17 से 18 के बीच रहेगा। ऐसे में दिसंबर के अंत में लोगों को खासी सर्दी का अहसास होगा। उनका कहना था कि उस समय लोगों को अपनी सब्जी वाली फसलों के साथ ही मवेशियों पर विशेष ध्यान देना होगा।
पिछले दो वर्षों का तुलनात्मक तापमान दिनांक इस वर्ष पिछले वर्ष अधिकतम न्यूनतम 8 दिसंबर 29.7 9.0 24.0 16.5 7 दिसंबर 27.0 9.1 24.0 16.0 6 दिसंबर 27.5 10.5 25.0 16.0
5 दिसंबर 29.3 11.3 25.0 16.0 4 दिसंबर 29.0 9.7 26.0 16.0