न्यास अयोध्या में अस्थायी मंदिर में हो रहे आखिरी आयोजन को भव्य बनाने की कोशिश में जुटा है। इसी को लेकर 21 मार्च से ही रोजाना खेलकूद से धार्मिक कार्यक्रम तक आयोजित किए जा रहे हैं, जो कार्यक्रम 31 मार्च तक चलेंगे।
ये भी पढ़ेंः Ram Navami 2023: इन ग्रहों ने भगवान राम को भी किया था परेशान, जन्म के समय बने थे यह योग No data to display. भगवान का फूल बंगलाः अस्थायी मंदिर में आज भगवान और उनके भक्तों का विशेष श्रृंगार किया गया है। इसके अलावा अस्थायी मंदिर और निर्माणाधीन मंदिर की भव्य साज सज्जा की गई है। भगवान की आरती में शामिल होने के लिए दूर दराज से से भक्त पहुंचे हैं। भगवान के मंदिर को फूल बंगले की तरह सजाया गया है, चारों भाइयों की छवि देखते ही बन रही है। इसके अलावा अयोध्या धाम और भगवान के मंदिर के हवाई दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत चैत्र शुक्ल नवमी, विक्रम संवत 2080 को 3000 रुपये में लोग हेलीकॉप्टर से अयोध्या का दर्शन कर सकेंगे।
ट्विटर और फेसबुक पर लाइव प्रसारणः श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास पूरे कार्यक्रम का अपने ट्विटर और फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण भी किया गया। पांच शुभ संयोगों में मना राम जन्मोत्सवः भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव 30 मार्च को शुभ योग में मनाया गया। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धयोग, गुरु योग और रवि योग के बीच भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया गया।