scriptजर्जर इमारत का छज्जा गिरा, तीन लोग घायल | The roof of the shabby building collapses, injures three people | Patrika News
सूरत

जर्जर इमारत का छज्जा गिरा, तीन लोग घायल

कई लोगों की जान बचीघायलों को हरिया अस्पताल में भर्ती कराया

सूरतSep 23, 2018 / 08:21 pm

Sunil Mishra

patrika

जर्जर इमारत का छज्जा गिरा, तीन लोग घायल


वापी. गुंजन में हाउसिंग बोर्ड की जर्जर इमारत की गैलरी का छज्जा गिरने से ग्राउन्ड फ्लोर पर रहने वाली किशोरी समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें हरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना से स्थानीय विस्तार की अन्य इमारतों में रहने वाले भी भयभीत हैं। बिल्डिंग करीब 45 साल पुरानी बताई गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल कर्मी पहुंच गए थे और बचाव कार्य शुरू कर दिया था।
पुलिस के अनुसार हादसा हाउसिंग बोर्ड की बिल्ंिडग नंबर 13 में हुआ। दोपहर को थर्ड फ्लोर की गैलरी का छज्जा नीचे ग्राउंड फ्लोर पर बने आठ घरों के पतरे पर गिरा। ऊपर से मलबा गिरने के कारण घरों का पतरा टूट गया और नीचे उसकी चपेट में आकर प्रीति गुप्ता (16), दिनेश पोपटलाल विरमगामी (46) और काना सूखा देवीपूजक (66) घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों ने 108 में हरिया अस्पताल पहुंचाया। इसमें बुजुर्ग की चोट को गंभीर बताया गया है। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। बिल्डिंग के अन्य घरों में रहने वाले लोग भी भागकर बाहर आ गये थे। जिनके घर पर छज्जा गिरा, उन परिवारों के लोग काफी समय तक सदमें में रहे। बाद में पुलिस ने पहुंचकर जमा भीड़ को दूर कर मलबा हटवाने का काम शुरू करवाया। मौके पर पुलिस, दमकलकर्मी और पुलिस समन्वय टीम के सदस्यों ने जरूरी कार्य किया।

दोनों मेहमान घायल
हादसे में घायल काना सूखा देवीपूजक और दिनेश विरमगामी रविवार को इस बिल्डिंग के ग्राउन्ड फ्लोर पर रहने वाले सुरेश पोपटलाल विरमगामी के घर मिलने आए थे। जिस दौरान हादसा हुआ दोनों गैलरी में चाय नाश्ता कर रहे थे और मलबा गिरने से घायल हो गए। बताया गया है कि घायल किशोरी भी हादसे के दौरान गैलरी में पढ़ रही थी।
patrika
धमाका के बाद चीख सुनकर निकले लोग
आसपास की बिल्डिंगों में रहने वाले कई लोगों ने बताया कि सुबह से ही गणेश विसर्जन की तैयारी हो रही थी। छज्जा गिरने से लोगों ने जोर से धमाके की तरह आवाज सुनी तो पहले समझा कि पटाखे फूट रहे हैं। कुछ देर बाद चीख पुकार सुनकर किसी अनहोनी की आशंका से सहमे लोग बाहर निकले थे। गौरतलब है कि हादसे में आठ घरों को नुकसान हुआ है। हालांकि लोगों के लिए राहत की बात रही कि ज्यादा लोग घायल नहीं हुए, लेकिन घरों में काफी नुकसान होने के कारण पीडि़त परिवार डरे सहमे बाहर बैठे रहे। लोगों की सात्वंना पर उनके आंसू निकल रहे थे। लोगों को अब रहने के अलावा नष्ट हुई गृहस्थी को फिर से संवारने की चिंता खाए जा रही थी।
प्रशासन पर फूटा गुस्सा
हादसे के बाद यहां रहने वालों में काफी गुस्सा दिखा। बुजुर्ग प्रवीणचंद्र पांचाल ने सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाया कि बिल्डरों को यहां की जमीन देने के लिए रिडवलपमेन्ट की मंजूरी नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगों ने रजिस्टर्ड सोसायटी बनाकर उसके लेटर पैड पर यहां की जर्जर इमारतों के रिडवलमेन्ट करने या लोगों को स्वयं ही करने देने की इजाजत मांगी। इसके लिए तहसीलदार व स्थानीय विधायक से लेकर गांधीनगर तक आवेदन दिया गया, लेकिन आज तक मंजूरी नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि दस्तावेज के नाम लोगों ने 60 से लेकर 70 हजार रुपए जमा भी कर दिए , फिर भी अभी तक रजिस्ट्री लोगों के नाम नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन और नेता चाहते हैं कि जर्जर होकर बिल्ंिडग गिरे और लोगों को यहां से घर खाली करवाकर बिल्डरों के हवाले कर दिया जाएगा। अन्य लोगों ने भी आरोप लगाया कि हादसे के बाद यहां आने वाले नेताओं का उद्देश्य लोगों के आंसू पोछने से ज्यादा अपना फोटो खिंचवाना होता है।

Hindi News / Surat / जर्जर इमारत का छज्जा गिरा, तीन लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो