गत 13 मार्च को युवक रेलवे स्टेशन इलाके में शराब की खेप लेने के लिए गया था। उसी समय मुखबिर की सूचना पर सर्वेलंस स्टाफ के कॉन्स्टेबल रामदेव सिंह ने उसे पकड़ा था। उसे वराछा थाने के सर्वेलन्स स्टाफ के ऑफिस में लाकर बिठाया। युवक के पिता को भी फोन कर उन्हें भी वहां बुलवाया। फिर मामले को रफा दफा करने व कार्रवाई में ढिलाई बरतने के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी।
लंबी बातचीत के बाद डेढ़ लाख रुपए में मान गया। युवक के पिता से उसी समय एक लाख रुपए लेकर उन्हें छोड़ दिया। युवक के खिलाफ शराब तस्करी का मामला दर्ज कर अगले दिन उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने युवक को जमानत पर रिहा कर दिया गया। उसी दिन शाम को आरोपी रामदेव सिंह ने युवक के पिता को फोन किया। अपने ऑटो रिक्शा चालक अशोक को भेज कर उनसे शेष रुपयों में से 45 हजार लिए।
बाद में बकाया 5 हजार रुपए के बदले कुल 20 हजार रुपए की मांग कर परेशान करने लगा। रुपए नहीं देने पर युवक के पिता को भी इस मामले में फंसाने की धमकी देने लगा। पीड़ित उसे रुपए नहीं देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का संपर्क किया और अपनी शिकायत दर्ज करवाई। ब्यूरो कर्मियों ने मंगलवार को जाल बिछाकर आरोपी कांस्टेबल रामदेव को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
——————————————— हिस्ट्रीशीटर सुरेश उर्फ चूहा गिरफ्तार, नडियाद रेलवे में चोरी कबूली सूरत. रेलवे में चोरी व उठाईगिरी के मामलों में लिप्त एक हिस्ट्रीशीटर को सुरेश वर्मा उर्फ चूहा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान भी जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक, उधना संजयनगर निवासी सुरेश हिस्ट्रीशीटर है। वह अलग अलग ट्रेनों में लूट, चोरी व उठाईगिरी के तीन और उधना थाने में चोरी के एक मामले में पकड़ा जा चुका है।
पूछताछ में उसने दो माह पूर्व कर्नाटक गांधीधाम ट्रेेन से सोने की चेन, दो मोबाइल व एक बैग चुराना कबूल किया है। उसने कहा कि चोरी की इरादे से देर रात उधना रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था। वलसाड़ की ओर से ट्रेन आने पर उसमें सवार हो गया और अंदर सो रहे यात्रियों को सामान चुरा लिया। यात्रियों ने इस संबंध में नडियाद पुलिस रेलवे थाने मेें शिकायत दर्ज करवाई थी।
————————-