bell-icon-header
सूरत

SURAT NEWS: सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आज से, निकलेगी कलशयात्रा

:: सिटीलाइट में महाराजा अग्रसेन भवन में होगा आयोजन
 
 

सूरतDec 19, 2023 / 09:24 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT DHANURMALMAS NEWS: धनुर्मलमास 16 दिसंबर से, शुभ कार्य रहेंगे वर्जित

सूरत. धनुर्मलमास पर श्रीश्याम सरकार यात्रा संघ की ओर से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत बुधवार से होगी। सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा की शुरुआत में सुबह कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी।
संघ के संरक्षक कैलाश हाकिम ने बताया कि भागवत कथा सिटीलाइट में महाराजा अग्रसेन भवन के श्यामकुंज हाॅल में होगी। जिसमें व्यासपीठ से कोलकाता के पंडित मालीराम शास्त्री प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक भागवत के प्रसंगाें का वर्णन करेंगे। अध्यक्ष सुनील गोयल ने बताया कि 20 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम से कथास्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर में भागवत कथा महात्मय से कथा की शुरुआत की जाएगी। बाद में 21 दिसंबर को सती चरित्र एवं ध्रुव कथा, 22 को जड़ भरत एवं प्रहलाद चरित्र, 23 को श्रीकृष्ण अवतार एवं नंदोत्सव, 24 को कृष्ण लीला एवं गोवर्धन पूजा, 25 को रुक्मणी विवाह एवं 26 दिसंबर को सुदामा चरित्र एवं हवन पूर्णाहुति व शाम को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कई यजमान होंगे। संघ के राजेश धानुका, अभय गुप्ता, संदीप अग्रवाल, हितेश पोद्दार, पिंटू अग्रवाल, सौरभ डालमिया समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों में सक्रिय हैं।
: बैंड-बाजे के साथ निकलेगी यात्रा –

संघ के संस्थापक राजेश धानुका ने बताया कि बुधवार सुबह 8.30 बजे श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम से कथा स्थल अग्रसेन भवन तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा के दौरान एक बग्घी में कथावाचक पंडित मालीराम शास्त्री एवं दूसरी बग्घी में मुख्य यजमान विशाल देवीदत्त चौधरी सिर पर श्रीमद् भागवत पोथी लेकर बैठेंगे। इसके अलावा दैनिक यजमान, विशेष सहयोगी एवं सैकड़ों श्रद्धालु बैंड-बाजे व डीजे की धुन के साथ नाचते-झूमते चलेंगे। महिलाएं चुंदड़ी परिधान में कलश लेकर यात्रा में शामिल होंगी। यात्रा मार्ग में श्रीश्याम प्रचार मंडल व सूर्यप्रकाश रेजिडेंसी की ओर से स्वागत किया जाएगा।
: यह होंगे विशेष कार्यक्रम –

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के मुख्य संयोजक ओम सिहोटिया, संजय गुप्ता, आयुष पालव आदि ने बताया की कथा के दौरान कई कार्यक्रम होगे। इसमें 22 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे कथा स्थल से श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम तक श्रीसांवरिया सेवा संघ की ओर से निशान पदयात्रा निकाली जाएगी। 23 को रात्रि में सुंदरकांड पाठ श्रीरामायण प्रचार समिति की ओर से किया जाएगा। 24 दिसंबर को रात्रि 7.30 बजे से श्रीश्याम भजन संध्या होगी।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS: सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आज से, निकलेगी कलशयात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.