सूरत

SURAT NEWS : डीजीपी विकास सहाय ने किया सूरत का दौरा

– उत्कृट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए प्रशस्ति पत्र
– सूरत शहर व सूरत रेंज के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर की चर्चा

सूरतFeb 06, 2023 / 09:23 pm

Dinesh M Trivedi

SURAT NEWS : डीजीपी विकास सहाय ने किया सूरत का दौरा

सूरत. गुजरात के पुलिस महानिदेशक का पदभार संभालने के बाद सूरत दौरे पर आए विकास सहाय ने सोमवार को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुसिल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने सूरत शहर व सूरत रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।
बैठक में शहर पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर, सूरत रेंज पुलिस महानिरीक्षक पीयूष पटेल व सूरत ग्रामिण, नवसारी, तापी, डांग व वलसाड़ के पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे। सहाय ने कानून व्यवस्था की स्थित और अधिक बेतहर बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने पिछले दिनों उत्कृष्ट कार्य करने वाले सूरत शहर व सूरत ग्रामिण के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपराधों की गुत्थियां सुलझाने, त्वरित कार्रवाई करने, थाने का बेहतरीन रख रखाव करने, नागरिकों को ब्याजखोरों के दूषण से बचाने समेत विभिन्न कार्यो की सराहना की।
उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डीसीपी जोन-५ हर्षद मेहता, डीसीपी क्राइम रूपल सोलंकी, पीसीबी प्रभारी राजेश सुवेरा, पुणागाम थाना प्रभारी वीएम कोलादरा, डीसीबी थाना प्रभारी एलडी वाघडिया, पुणागाम थाना प्रभारी वीएम कोलादरा. अडाजण थाना प्रभारी आरबी गोजिया व पिछले पांच वर्षो से साइकिल पर अप डाउन करने वाले सूरत ग्रामिण के भोपाभाई मीर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
——————–

Hindi News / Surat / SURAT NEWS : डीजीपी विकास सहाय ने किया सूरत का दौरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.