bell-icon-header
सूरत

SURAT KAPDA MANDI: छह माह में 1325 समस्या आवेदन, 384 मामलों में समाधान

– सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक :
 
 

सूरतOct 01, 2023 / 08:51 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT KAPDA MANDI: छह माह में 1325 समस्या आवेदन, 384 मामलों में समाधान

सूरत. सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में रविवार सुबह सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारिक संगठन सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की 149वीं साप्ताहिक व्यापारिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में बताया गया कि एसोसिएशन की चालू वित्त वर्ष में 30 सितंबर को छह महीने पूरे हो गए हैं। इस दौरान संस्था के पास 1325 व्यापारिक मामलों के आवेदन आए और इनमें से 384 समस्या का सुखद समाधान हुआ है। बैठक में आढ़त व एजेंसी के अलावा मूल्यांकन संबंधी चर्चा भी विशेषज्ञों द्वारा की गई।बैठक की जानकारी में एसोसिएशन के प्रमुख नरेंद्र साबू ने बताया कि बीते छह माह में सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन ने लगातार व्यापारिक बैठकें बुलाई और कई व्यापारियों के मामलों में सहमति से समाधान हुए। इसमें 5 करोड़ 90 लाख की फंसी रकम सुलझी। यह संस्था की बड़ी उपलब्धि के समान है। बैठक में आमंत्रित वैल्यूअर हिमांशुभाई ने मूल्यांकन के क्षेत्र बैंकिंग, छात्र ऋण, वस्त्र ऋण, सभी तरह के ऋण, विदेशी ऋण, वीजा ऋण, बैलेंस शीट, पूंजीगत लाभ, आयकर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनके बाद सूरत कपड़ा मंडी में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की कपड़ा मंडियों के एजेंट दिनेशभाई ने बताया कि कोरिया से बड़ी मात्रा में कपड़ा आयात हो रहा है, इसका सूरत मंडी में बड़ी खपत है। कपड़ा व्यापार के केवल भारत में ही 140 करोड़ ग्राहक है, ऐसी स्थिति में व्यापार की कोई कमी नहीं बस मजबूत मन की जरूरत है। बैठक के दौरान एसोसिएशन के अशोक गोयल, आत्माराम बाजारी, राजकुमार चिरानिया, दुर्गेश टिबडेवाल, संदीप अग्रवाल, राजेश गुरनानी, मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रकाश बेरीवाल, मुकेश अग्रवाल, अरविंद जैन, राजेन्द्र कनोडिया, बसंत माहेश्वरी आदि मौजूद थे।

Hindi News / Surat / SURAT KAPDA MANDI: छह माह में 1325 समस्या आवेदन, 384 मामलों में समाधान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.