सूरत

दो साल की मासूम को रेलवे पटरी पर ले जाकर किया बलात्कार का प्रयास

पुलिस ने संदिग्ध युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की खोज

सूरतSep 18, 2018 / 09:58 pm

Dinesh M Trivedi

दो साल की मासूम को रेलवे पटरी पर ले जाकर किया बलात्कार का प्रयास

सूरत. उधना पुलिस ने रेलवे ट्रेक के निकट बेहोशी की हालत में मिली दो साल की मासूम बच्ची से बलात्कार के प्रयास को लेकर शक के दायरे में आए ३० साल के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोज शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उधना क्षेत्र की एक झोपड़पट्टी में रहने वाली दो साल दो माह की मासूम बच्ची सोमवार दोपहर बाद घर के बाहर खेलते-खेलते संदिग्ध हालत में लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। आस-पास के इलाके में ढूंढने के बाद परिजन लिम्बायत क्षेत्र की ओर रेलवे पटरी पर पहुंचे। शाम पांच बजे सूरत-मुंबई और सूरत-भुसावल लाइन के बीच झाडिय़ों में बच्ची बेहोश पड़ी मिली।
परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और उधना पुलिस को सूचना दी। चिकित्सकों की जांच में बच्ची के गुप्तांगों और गले पर चोट के निशान मिले। चिकित्सकों द्वारा बच्ची के साथ बलात्कार का प्रयास किए जाने की पुष्टि करने पर देर रात पुलिस ने अपहरण, बलात्कार और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन एंड वुमन सेक्सयुअल ओफेंसेज एक्ट की धाराओं के तहत शक के दायरे में आए ३० वर्षीय युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोज शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मौके पर फोरेन्सिक टीम से जांच करवा कर सैम्पल लिए गए हैं। घटनास्थल के आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। निकटवर्ती इलाकों से तीन-चार दिन के फुटेज जुटाए जा रहे हैं तथा संदिग्ध के बारे में पूछताछ की जा रही है।

पहले से थी बच्ची पर नजर


बच्ची के पिता के मुताबिक सफेद टी शर्ट और काले रंग की पेंट पहने श्याम वर्ण के तीस वर्षीय संदिग्ध युवक की पहले से बच्ची पर नजर थी। वह तीन-चार दिन से शाम के समय बस्ती में अपनी किराने की दुकान पर आता था और कुछ देर वहां रुकता था। बच्ची उस समय घर-दुकान के आस-पास खेलती थी। वह उसे चॉकलेट और खाने-पीने की चीजें देता था।
उन्होंने आशंका व्यक्त की कि सोमवार को उसी ने बहला-फुसला कर उसका अपहरण किया और रेल पटरियों के बीच सुनसान जगह ले जाकर बलात्कार का प्रयास किया। गले पर मिले निशान से लगता है कि उसने गला घोंटा और उसे मरा हुआ समझ कर फरार हो गया।

Hindi News / Surat / दो साल की मासूम को रेलवे पटरी पर ले जाकर किया बलात्कार का प्रयास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.