सूरत

फिर स्थाई समिति के एजेंडे पर, इस बार आर या पार

पाल-उमरा ब्रिज पर आज अंतिम फैसले के आसार, केबल ब्रिज के साथ इस ब्रिज का काम पूरा होने से सरदार ब्रिज पर ट्रैफिक लोड घटेगा

सूरतMay 23, 2018 / 06:09 pm

विनीत शर्मा

फिर स्थाई समिति के एजेंडे पर, इस बार आर या पार

सूरत. मनपा प्रशासन के गले की हड्डी बन चुका पाल-उमरा ब्रिज का मामला एक बार फिर स्थाई समिति के एजेंडे पर आया है। माना जा रहा है कि गुरुवार को होने वाली बैठक में इस पर अंतिम फैसला कर लिया जाएगा।
एसवीएनआइटी के समीप उमरा गांव और पाल को जोड़ता पाल-उमरा ब्रिज मनपा प्रशासन के लिए बरसों से सिरदर्द बना हुआ है। यहां रास्ते में अड़चन बन रहे उमरा के छह बंगलों ने पाल-उमरा ब्रिज के काम पर ग्रहण लगा रखा है। संपत्ति मालिकों और मनपा प्रशासन के बीच सहमति नहीं बनने से अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है। इस मामले को लेकर कोई हल निकलता नहीं देख स्थाई समिति ने पिछले दिनों संपत्ति मालिकों से मनपा के साथ सहमति बनाने और ऐसा नहीं हो पाने पर जबरन जमीन अधिग्रहण कर पाल-उमरा ब्रिज का काम पूरा करने का निर्णय किया था। संपत्ति मालिकों का पक्ष सुनने के बाद इस निर्णय से उन्हें भी अवगत करा दिया गया था।
एक बार फिर मनपा प्रशासन ने इस काम को स्थाई समिति के एजेंडे पर लिया है। माना जा रहा है कि गुरुवार को होने वाली बैठक में इस बार स्थाई समिति इस मामले का स्थाई हल खोज लेगी। जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई के लिए मनपा प्रशासन को हरी झंडी मिल सकती है। ऐसा होता है तो बरसों से अटका पड़ा ब्रिज आकार ले सकेगा। केबल ब्रिज के साथ ही इस ब्रिज का काम पूरा होने से सरदार ब्रिज पर ट्रैफिक का लोड कम होगा।
मनपा प्रशासन ने इसके अलावा सीवेज नलिकाओं में सीसीटीवी कैमरे की मदद से मैकेनाइज्ड डिस्लिटिंग का काम भी हाथ में लिया है। इस प्रस्ताव को भी एजेंडे पर लिया गया है। बैठक में इसके साथ ही एजेंडे मेें शामिल अन्य प्रस्तावों पर भी निर्णय किया जाएगा।
ऐन मौके पर बड़े काम का इंतजार

बीते कुछ अवसरों से मनपा की टैंडर स्क्रूटनी कमेटी के एजेंडे में बड़े प्रस्तावों को जगह नहीं मिल रही है। कई अहम प्रस्तावों को अंतिम समय में एजेंडे पर लिया जा रहा है। इस बार भी बुधवार को होने वाली टैंडर स्क्रूटनी कमेटी के एजेंडे में सामान्य प्रस्तावों को ही जगह मिली है। ऐसे में चर्चा है कि अहम प्रस्ताव आखिरी वक्त में बैठक से पहले एजेंडे का हिस्सा बन सकते हैं।
बीते कुछ अवसरों से मनपा की टैंडर स्क्रूटनी कमेटी के एजेंडे में बड़े प्रस्तावों को जगह नहीं मिल रही है। कई अहम प्रस्तावों को अंतिम समय में एजेंडे पर लिया जा रहा है। इस बार भी बुधवार को होने वाली टैंडर स्क्रूटनी कमेटी के एजेंडे में सामान्य प्रस्तावों को ही जगह मिली है। ऐसे में चर्चा है कि अहम प्रस्ताव आखिरी वक्त में बैठक से पहले एजेंडे का हिस्सा बन सकते हैं।

Hindi News / Surat / फिर स्थाई समिति के एजेंडे पर, इस बार आर या पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.