https://www.patrika.com/jabalpur-news/negligence-in-medical-hospital-1606946/ रात में कलक्टर आरआर रावल और जिला आरोग्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे बताया गया है कि ऑइसोलेशन वार्ड में भर्ती 25 मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन की आपूर्ति में दिक्कत होने लगी। इस बात का पता चलते ही रात में कलक्टर आरआर रावल और जिला आरोग्य अधिकारी समेत अन्य लोगों का काफिला अस्पताल पहुंच गया था। लेकिन आधे घंटे के बाद कर्मचारियों ने सिस्टम की खामी को दुरुस्त कर स्थिति सामान्य कर दी। अस्पताल पहुंचे कलक्टर ने मरीजों से भी भेंट की और अस्पताल के डॉक्टरों से पूरी स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान मरीजों को वलसाड शिफ्ट करने की नौबत आने की स्थिति को देखते हुए आनन फानन में करीब 12 एम्बुलेन्स अस्पताल में मंगवा ली गई थी। एक साथ अचानक रात में एम्बुलेन्स को देखकर आसपास के लोगों में भी अज्ञात भय फैल गया था। लेकिन बाद में हालात सामान्य होने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। आरोग्य अधिकारी ने भी बताया कि समस्या दूर कर ली गई थी।
वापी के चार मरीजों की कोरोना से मौत
वापी. वलसाड जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को वापी निवासी चार कोरोना मरीजों की वलसाड सिविल में मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 59 वर्षीय चणोद कॉलोनी निवासी, सलवाव निवासी 58 वर्षीय पुरुष, सहारा मार्केट निवासी 44 वर्षीय तथा चला भाग्योदय सोसायटी निवासी 60 वर्षीय पुरुष की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरी तरफ 19 नए केस भी सामने आए हैं और छह लोगों को डिस्चार्ज किया गया। शनिवार को नए मिले 19 मरीजों में सबसे ज्यादा आठ मरीज वापी से हैं। जबकि वलसाड और पारडी तहसील के चार-चार, धरमपुर दो तथा कपराडा तहसील निवासी एक मरीज है। 19 मेें से पांच महिला मरीज हैं।
वापी. वलसाड जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को वापी निवासी चार कोरोना मरीजों की वलसाड सिविल में मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 59 वर्षीय चणोद कॉलोनी निवासी, सलवाव निवासी 58 वर्षीय पुरुष, सहारा मार्केट निवासी 44 वर्षीय तथा चला भाग्योदय सोसायटी निवासी 60 वर्षीय पुरुष की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरी तरफ 19 नए केस भी सामने आए हैं और छह लोगों को डिस्चार्ज किया गया। शनिवार को नए मिले 19 मरीजों में सबसे ज्यादा आठ मरीज वापी से हैं। जबकि वलसाड और पारडी तहसील के चार-चार, धरमपुर दो तथा कपराडा तहसील निवासी एक मरीज है। 19 मेें से पांच महिला मरीज हैं।