bell-icon-header
सूरत

NAVRATRI PARV: महाष्टमी पर कन्या पूजन, आज भी चलेगा दौर

-मंगलवार को मां भगवती के सिद्धिदात्री स्वरूप की होगी पूजा-आराधना

सूरतOct 04, 2022 / 05:51 pm

Dinesh Bhardwaj

NAVRATRI PARV: महाष्टमी पर कन्या पूजन, आज भी चलेगा दौर

सूरत. मां जगदम्बा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना से जारी नवरात्र पर्व के आठवें दिन सोमवार को महागौरी मां की पूजा-आराधना की गई। इस अवसर पर शहर में कई स्थलों पर सामूहिक कन्या पूजन के आयोजन किए गए। नवरात्र पर्व के आठवें दिवस महाष्टमी के रूप में श्रद्धालुओं ने मनाया और इस दौरान अंबिकानिकेतन स्थित अम्बाजी मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं, मंदिर में माता का दरबार भी नोटों से आकर्षक तरीके से सजाया गया। इसके अलावा वराछा स्थित उमिया माता मंदिर, भागल के निकट जुना अम्बाजी मंदिर, परवत पाटिया स्थित भक्तिधाम मंदिर के अलावा दुर्गा पंडाल में भी श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन करने पहुंची। कन्या पूजन का दौर नवमी तिथि के मौके पर मंगलवार को भी शहर में व्यापक स्तर पर चलेगा।

-सैकड़ों कन्याओं का पूजन आज


सिटीलाइट के वैष्णोद्वार में माताजी के सान्निध्य में नित नए आयोजनों के बीच मंगलवार को सामूहिक कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा। तेरापंथ भवन में दोपहर ढाई बजे से आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों कन्याएं मौजूद रहेगी और भक्तजन उनकी श्रद्धाभक्ति से पूजा-अर्चना कर खीर-हलवे का प्रसाद परोसेंगे। इससे पूर्व सोमवार को वैष्णोद्वार में मातारानी को छप्पनभोग परोसा गया।

महाष्टमी पर हुआ हवन


सीरवी समाज की ओर से सोमवार सुबह परवत पाटिया स्थित सीरवी समाज भवन गायत्री परिवार के पंडितों की मौजूदगी में यज्ञ-हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंत्रोच्चार के साथ यज्ञवेदी में 15 जोड़ों ने आहुतियां दी। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष हेमाराम पंवार, कोषाध्यक्ष हेमराज मुलेवा, मीडिया प्रभारी पेमाराम सोयल समेत अन्य कई पदाधिकारी व समाजजन मौजूद थे। मंगलवार को समस्त सीरवी समाज की ओर से शाम साढ़े सात बजे मंदिर प्रांगण में 1008 दीप से माताजी की महाआरती की जाएगी।

‘आओ तो रमवा ने, गरबे घूमवा ने…Ó

मां अम्बे की आराधना में शाम ढलने के साथ गरबा महोत्सव में खेलैयों के कदम लगातार देर रात तक उठ रहे हैं। शहर समेत आसपास की सभी सोसायटी-अपार्टमेंट के प्रांगण शाम ढलते ही रोशनी की झालरों से झिलमिलाने लगते हैं और यहां डीजे पर गूंजते गरबा गीतों पर आकर्षक परिधान में खेलैया देर रात तक झूमते रहते हैं। वहीं, शहर के कोट विस्तार में स्थित विभिन्न गली-मोहल्लों में शेरी गरबा के आयोजनों का आकर्षण अलग ही बना हुआ है। इनके अलावा व्यावसायिक तौर पर भी शहर के कई क्षेत्रों में गरबा महोत्सव के आयोजन जारी है और इनमें खेलैया रात में देर तक म्हारो सोना नो घडुलो रे, हां पाणीडो छळके छे…समेत कई गीतों पर झूमते दिख रहे हैं।

Hindi News / Surat / NAVRATRI PARV: महाष्टमी पर कन्या पूजन, आज भी चलेगा दौर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.