पुलिस के मुताबिक, चौक बाजार सिंधीवाड निवासी आरोपी हसीना उर्फ माया सिपाही (41) ने अपनी बहन मुमताज उर्फ ममता, सौराष्ट्र की गिर सोमनाथ जिले गराला गांव निवासी भाणाभाई पुराणी, जीतू पुराणी व महाराष्ट्र की एक युवती के साथ मिलकर उना थाना क्षेत्र के आमोद्रा गांव के युवक को अपना शिकार बनाया था। 2019 में भाणाभाई के जरिए युवक के संपर्क में आने पर हसीना उर्फ माया ने उसे अपने मायाजाल में फंसाया।
फिर महाराष्ट्र की युवती को गरीब परिवार की बता कर शादी के खर्च के बहाने युवक से 1.52 लाख रुपए ऐंठ लिए। फिर सामाजिक रीत रस्मों से सौराष्ट्र में दोनों की शादी हुई। शादी के अगले दिन ही युवती गांव से उना में खरीददारी करने के बहाने निकली और फिर वहां से फरार हो गई थी। युवती का कोई अता- पता नहीं चलने पर पीडि़त युवक ने भाणाभाई और उनके पुत्र से बात की तो दोनों उल्टा युवक को ही ताने मारे और मारपीट की। सामाज के सामने शर्म और तानों से आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
इस घटना के संबंध में युवक के भाई ने उना पुलिस थाने में फरार दुल्हन, हसीना, उसकी बहन, भाणाभाई व उनके पुत्र जीतू के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया था। उस दौरान पुलिस ने भाणाभाई व उनके पुत्र जीतू को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन हसीना उर्फ माया, उसकी बहन और महाराष्ट्र की युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। हसीना उर्फ माया का कोई पता पुलिस के पास नहीं था।
0
एसओजी ने ढूंढ निकाला और भी राज खुलने की आशंका :
0
एसओजी ने ढूंढ निकाला और भी राज खुलने की आशंका :
पति से अलग होने के बाद चौक बाजार सिंधीवाड इलाके में अपने बच्चों के साथ रहने वाली हसीना उर्फ माया कुछ महीनों के बाद अपना मकान बदलती रहती थी। उसके बारे में एसओजी के सहायक पुलिस उप निरीक्षक इम्तियाज व मुनाफ को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर उन्होंने तस्दीक की। फिर महिला पुलिसकर्मियों की टीम के साथ छापा मार कर उसे हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उना पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद से वह मकान बदल बदल कर रह रही थी। पुलिस उससे उसकी बहन ममता और महाराष्ट्र की एक युवती और कथिततौर पर उसकी मां बनी महिला के बारे में पूछताछ कर रही है। एसओजी ने बताया कि सौराष्ट्र में और भी कई युवत लुटेरी दुल्हन का शिकार हुए है। हसीना से विस्तृत पूछताछ में और भी मामलों से राज खुलने की उम्मीद है।
————–