दो क्विंटल पुष्प मंगवाए
प्रकाश पर्व के उपलक्ष में गुरुद्वारा परिसर रोशनी की झालरों से रात में झिलमिला रहा है वहीं, शुक्रवार को गुलाब व गेंदे की पुष्पमालाओं से विशेष शृंगार किया जाएगा। इसके लिए प्रबंधन समिति ने दो क्विंटल पुष्प मंगवाए, जिनकी माला बनाने का कार्य गुरुवार को दिनभर चलता रहा। वहीं, शुक्रवार को दोपहर एक बजे से पांच घंटे से ज्यादा समय तक चलने वाले लंगर की भी तैयारियां की गई। लंगर के आयोजन शहर के अन्य गुरुद्वारों में भी किए जाएंगे।
एक किमी लम्बी नगर-कीर्तन यात्रा
गुरुद्वारा श्रीगुरु तेगबहादुर साहिब से सुबह छह बजे नगर-कीर्तन यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में गुरु महाराज की सवारी का रथ, उसके आगे-आगे मार्ग में साफ-सफाई करते सैकड़ों सेवादार, झांकियां व कीर्तन करते रागीजत्थों के अलावा आगे-आगे पंज प्यारे चलेंगे। एक किमी लम्बी यात्रा बाद में टर्निंग पोइंट, रामचौक, सरेलावाड़ी, आशीर्वाद पैलेस, गुरुद्वारा श्रीगुरुरामदास साहिब, कापडिय़ा हेल्थ क्लब होकर वापस गुरुद्वारा श्रीगुरु तेगबहादुर साहिब पहुंचेगी।
रात को होगी आतिशबाजी
गुरु श्रीगुरुनानकदेव के जन्मोत्सव मौके पर कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार को मध्यरात्रि बाद 12.40 बजे आतिशबाजी की जाएगी और बधाइयां दी जाएगी। प्रकाश पर्व के उपलक्ष में भटार में गुरुद्वारा श्रीगुरु तेगबहादुर साहिब व गुरुद्वारा श्रीगुरु रामदाससाहिब के अलावा उधना में गुरुद्वारा श्रीगुरु नानकवाड़ी, सुमूलडेयरी रोड पर गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंहसभा, नानपुरा में गुरुद्वारा श्रीबाबा हरनामदास धाम आदि में भी कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।