तहसील के सरभोण गांव में हठीला हनुमान मंदिर में 108 हनुमान चालीसा पाठ और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भक्तों ने केक काटकर बजरंगबली के जन्मदिन मनाया। दिनभर हजारों भक्तों ने भंडारे का भी लाभ लिया। जलाराम मंदिर में शाम को संगीतमय हनुमान चालीसा पठन का आयोजन किया गया। तलावडी मैदान के पास रोकडिय़ा हनुमान मंदिर में 108 हनुमान चालीसा और शांति का जाप किया गया।
शहर की हनुमान गली स्थित पौराणिक भद्र हनुमान मंदिर में भी यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। इसके अलावा शहर के कोलिवाड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर, खरवासा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, तरभोण स्थित कष्टभंजन हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी हवन-पूजन सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए। भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर राम भक्त हनुमान की पूजा-अर्चना की। मंदिरों में महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया जिसका भक्तों ने लाभ लिया।