scriptहर्षोल्लास से मनाई हनुमान जयंती | Hanuman ji to celebrate Hanuman Jayanti | Patrika News
सूरत

हर्षोल्लास से मनाई हनुमान जयंती

मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लगी रही भीड़
धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

सूरतApr 19, 2019 / 10:00 pm

Sanjeev Kumar Singh

surat photo

हर्षोल्लास से मनाई हनुमान जयंती

बारडोली.

सूरत जिले में शुक्रवार को हनुमान जयंती श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाई गई। हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ पूजा-पाठ के लिए लगी रही। जगह-जगह हनुमान चालीसा और सुंदरकांड सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तहसील के सरभोण गांव में हठीला हनुमान मंदिर में 108 हनुमान चालीसा पाठ और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भक्तों ने केक काटकर बजरंगबली के जन्मदिन मनाया। दिनभर हजारों भक्तों ने भंडारे का भी लाभ लिया। जलाराम मंदिर में शाम को संगीतमय हनुमान चालीसा पठन का आयोजन किया गया। तलावडी मैदान के पास रोकडिय़ा हनुमान मंदिर में 108 हनुमान चालीसा और शांति का जाप किया गया।
शहर की हनुमान गली स्थित पौराणिक भद्र हनुमान मंदिर में भी यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। इसके अलावा शहर के कोलिवाड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर, खरवासा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, तरभोण स्थित कष्टभंजन हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी हवन-पूजन सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए। भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर राम भक्त हनुमान की पूजा-अर्चना की। मंदिरों में महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया जिसका भक्तों ने लाभ लिया।

Hindi News / Surat / हर्षोल्लास से मनाई हनुमान जयंती

ट्रेंडिंग वीडियो