सायण पुलिस चौकी के सामने किया हंगामा, घर भेजे जाने की मांग
•May 11, 2020 / 05:50 pm•
विनीत शर्मा
वरेली हंगामे के बाद हालांकि कई लोगों को घर भेजा गया है, लेकिन जिले के अन्य क्षेत्रों में अभी भी प्रवासी मजदूरों को घर भेजने की व्यवस्था नहीं हो पाई है।
ओलपाड तहसील के सायण में रह रहे अलग-अलग राज्यों से आए प्रवासी मजदूर भी गांव जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को जमकर हंगामा किया।
सैंकड़ों मजदूरों के एकसाथ जमा हो जाने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो सका। पुलिस के आला अफसरों ने मजदूरों को समझा कर वापस भेजा।
मजदूरों की भीड़ पुलिस चौकी पर पहुंच गई और घर जाने की मांग के साथ चौकी के सामने बैठ गए। श्रमिकों का कहना था कि उनको ठीक से खाना भी नहीं मिल रहा है।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / photo gallery तस्वीरों में देखें बार-बार हंगामे को क्यों मजबूर हैं मजदूर