bell-icon-header
सूरत

DNH/DD NEWS: पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादले

नए सिलवासा थाना प्रभारी अनिल टीके व खानवेल का चार्ज जिग्नेश पटेल को सौंपा

सूरतMay 14, 2022 / 07:25 pm

Dinesh Bhardwaj

DNH/DD NEWS: पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादले

सिलवासा. जिले में पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। यातायात, क्राइम और पुलिस स्टेशन में वर्षों से जमे पुलिसकर्मियों को अंतॢजला स्थानांतरित किया गया है। सिलवासा थानेदार सबास्टियन देवासियों को हैडक्वार्टर भेज दिया है, तथा हैडक्वार्टर में कार्यरत पीआई नरेश पटेल का दीव हैडक्वार्टर स्थानांतरण कर दिया है। रखोली आउटपोस्ट प्रभारी अनिल टीके को सिलवासा का नया थानेदार बनाया है, वहीं खानवेल थानाधिकारी एचसी राठौड़ का स्थानांतरण पीटीएस में कर दिया है। खानवेल थाने का प्रभार नरोली चौकी प्रभारी जिग्नेश पटेल को सांैपा हैं। पीएसआई अनिबल डायस को दादरा इंजार्च से स्थानांतरित करके दीव थाना प्रभारी व सोनू दुबे को सिलवासा हैडक्वार्टर से हटाकर पिपरिया आउटपोस्ट भेज दिया है। यातायात विभाग में हैडकांस्टेंबल सहित सभी पुलिस कांस्टेबल बदल गए हैं। पिछले पांच वर्ष में पहली बार यातायात विभाग में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण हुआ है। स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए चार्ज ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।

स्थानांतरित लिस्ट:-


क्रसं नाम वर्तमान पोस्टिंग स्थानांतरण


1. पीआई सबास्टियन देवासिया सिलवासा एसएचओ सिलवासा हैडक्वार्टर
2. पीआई नरेश पटेल एचक्यू सिलवासा एचक्यू दीव
3. पीएसआई अनिबल डायस दादरा एसएचओ दीव
4. पीएसआई एचसी राठौड़ एसएचओ खानवेल पीटीएस
5. पीएसआई जिग्नेश पटेल नरोली एसएचओ खानवेल
6. पीएसआई अनिल टीके मसाट, रखोली एसएचओ सिलवासा
7. पीएसआई सोनू दुबे एचक्यू सिलवासा पिपरिया
8. पीएसआई शशिकुमार पिपरिया दादरा
9. पीएसआई सुरेश राउत सायली सायली व साइबर सेल
93 पुलिसकर्मियों के तबादले


दमण. केन्द्रशासित प्रदेश दमण-दीव और दानह के विलीनीकरण के बाद पहली बार बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों के तबादले हुए है। इनमें 2 पुलिस निरीक्षिक, 9 पीएसआई, 15 एसएसआई सहित कुल 93 पुलिस कर्मचारी शामिल है। पुलिस अधीक्षक पीयुष फलजेले ने आदेश में बताया कि पीएसआई लियाकत जमाल को दमण से दीव भेजा है। वही दीव से धर्मेश धोडी को दमण लाया गया है। दमण-दीव और दानह के बीच पहली बार इस तरह की आंतरिक बदली हुई है। पुलिस विभाग के बाद अग्निशमन विभाग में भी तबादले किए जाने के आसार हैं।

Hindi News / Surat / DNH/DD NEWS: पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.