गौ व कन्या पूजन के बाद पूर्णाहुति
शारदीय नवरात्र पर्व के उपलक्ष में स्वामी विजयानंद महाराज के सानिध्य में आयोजित नौ दिवसीय पंचकुंडीय शतचंडी बगलामुखी महाविद्या महायज्ञ की पूर्णाहुति रविवार शाम श्रीफल होम के साथ की गई। इससे पहले उधना में खरवरनगर स्थित श्रीदक्षिणाभिमुखी शनि-हनुमान मंदिर आश्रम में सुबह कन्या पूजन व गौ पूजन का आयोजन भी किया गया। शाम को महाआरती का आयोजन हुआ।
विजयादशमी पर्व के अवसर पर परंपरागत तरीके से शस्त्र पूजन का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की ओर से रविवार को किया गया। इस दौरान निशुल्क शववाहिनी व वेसू के रुंगटा शोपिंग सेटर में वीएचपी कार्यालय व बलोपासना केंद्र की भी शुरुआत की गई। उधर, दशहरा पर्व के उपलक्ष में सूरती परम्परा के मुताबिक लोगों ने जलेबी-फाफड़ा की भी जमकर खरीदारी की।
परवत पाटिया में भक्तिधाम मंदिर प्रांगण में नवरात्र पर्व की पूर्णाहुति के अवसर पर रविवार को नवचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया और इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के साथ यज्ञवेदी में आहुतियां दी। उधर, सिटीलाइट के वैष्णोद्वार में माताजी के सानिध्य में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति भी रविवार को की गई और इस दौरान भोग, पूजन, आरती के आयोजन हुए।