bell-icon-header
सूरत

यात्रियों से पूछा, ट्रेन लेट का मैसेज मिला या नहीं

उधना-दानापुर एक्सप्रेस में मंगलवार को सूरत स्टेशन डायरेक्टर समेत दो-तीन अधिकारियों ने यात्रियों से ट्रेन के देरी से चलने का मैसेज मिलने को लेकर…

सूरतJun 23, 2018 / 11:11 pm

मुकेश शर्मा

Asked passengers, get a train late message or not

सूरत।उधना-दानापुर एक्सप्रेस में मंगलवार को सूरत स्टेशन डायरेक्टर समेत दो-तीन अधिकारियों ने यात्रियों से ट्रेन के देरी से चलने का मैसेज मिलने को लेकर पूछताछ की। पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने इस मैसेज के बारे में यात्रियों से पूछताछ कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था।

उधना-दानापुर एक्सप्रेस मंगलवार को दो घंटे देरी से रवाना हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात को दानापुर-उधना एक्सप्रेस देरी से उधना स्टेशन सवा एक बजे आई थी। इसके बाद ट्रेन को सूरत स्टेशन पौने तीन बजे मेंंटेनेन्स के लिए भेजा गया। ट्रेन सुबह छह घंटे बाद सूरत यार्ड से उधना स्टेशन लौटी। इसके बाद ट्रेन को ९.२० बजे उधना से रवाना किया गया। सूरत स्टेशन डायरेक्टर सी. आर. गरूड़ा, वाणिज्य अधिकारी गणेश जादव, उधना स्टेशन अधीक्षक अनुपम शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने यात्रियों से मैसेज के संबंध में पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक की ओर से निर्देश दिए गए थे। ट्रेन के लेट होने पर केन्द्रीय व्यवस्था के तहत यात्रियों को मैसेज किया जाता है।

यह मैसेज यात्रियों तक पहुंच रहा है या नहीं, इसका फीडबैक लेने के लिए मंगलवार को उधना-दानापुर एक्सप्रेस में यात्रियों से पूछताछ की गई। इसमें ज्यादातर यात्रियों ने मैसेज मिलने की बात कही है। अधिकारियों ने ट्रेन के देरी से रवाना होने के संबंध में बताया कि सोमवार रात को आने वाली दानापुर-उधना एक्सप्रेस रैक को मंगलवार सुबह उधना-दानापुर एक्सप्रेस बनाकर रवाना किया जाता है। जब भी यह ट्रेन सोमवार को देरी से आती है तो मंगलवार को देरी से ही रवाना होती है। शनिवार को रवाना होने वाली उधना-दानापुर एक्सप्रेस का रैक गुरुवार को ही उधना पहुंच जाता है। इसलिए शनिवार का फेरा समय से ही रवाना होता है।

अब रोबोटिक मशीन से होगी स्वीमिंग पूल की सफाई

मनपा प्रशासन ने रोबोटिक मशीन से स्वीमिंग पूल की सफाई का मन बनाया है। इसके लिए पहली बार दो रोबोटिक मशीन खरीदी जा रही हैं। मनपा प्रशासन ने रोबोटिक मशीन के लिए प्रस्ताव मंगाए थे। दो मशीनें खरीदी जाएंगी जो ५० गुणा २५ और ५० गुणा १३ साइज के स्वीमिंग पूल्स की सफाई करेंगी। मनपा प्रशासन के मुताबिक इन मशीनों से स्वीमिंग पूल्स को बेहतर तरीके से साफ करने में मदद मिलेगी। इनकी खरीद पर कुल ६.८५ लाख रुपए खर्च होंगे। टेंडर स्क्रूटनी कमेटी (टीएससी) की बुधवार को होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर निर्णय किया जाएगा।

इसके अलावा मनपा प्रशासन बरसों पुराने स्ट्रीट लाइट सिस्टम की मरम्मत कराने जा रहा है। मनपा ने इसे हैल्दीनेस इम्प्रूवमेंट नाम दिया है। इसके तहत अर्थिंग के साथ ही एमसीबी, जेबी और केबल की जांच व जरूरी बदलाव किए जाएंगे।

इनमेंं बड़ा काम अर्थिंग का रहेगा जिससे स्ट्रीटलाइट सिस्टम सुरक्षित रहे। अलग-अलग जगहों पर होने वाले इस काम के लिए मनपा ने दो प्रस्ताव मंगाए थे। १.६० करोड़ रुपए के खर्च से करीब ११ हजार स्ट्रीटलाइट सिस्टम में हैल्दीनेस इम्प्रूवमेंट किया जाएगा। साथ ही पूणा क्षेत्र में मनपा प्रशासन शॉपिंग सेंटर का निर्माण कराने जा रहा है। इसमें २६ दुकानें बनाई जाएंगी जो स्लम डिमोलिशन के दौरान प्रभावित हुए लाभार्थियों को आवंटित की जाएंगी। इनके साथ ही एजेंडे के अन्य प्रस्तावों पर भी टीएससी की बैठक में निर्णय किया जाएगा।

Hindi News / Surat / यात्रियों से पूछा, ट्रेन लेट का मैसेज मिला या नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.