गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिरसी में 28 मई को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन में कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता व काफी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे। बैठक खत्म होने के बाद किसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया।
देखते ही देखते कार्यकर्ता आपस में मारपीट करने लगे। वे एक-दूसरे पर लात-मुक्के बरसा रहे थे। मारपीट के दौरान एक-दो कार्यकर्ता जमीन पर गिर पड़े तो पैरों से उन्हें मारा गया। यह देख वहां मौजूद अन्य लोग भी उन्हें छुड़ाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। कुछ देर तक मारपीट के बाद मामला शांत हुआ।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों ने मोबाइल पर इसका वीडियो बना लिया। मारपीट के 3 दिन बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Fight video viral) हो रहा है। वीडियो देख लोग यह कहते दिख रहे हैं कि इनकी आपसी गुटबाजी कभी खत्म नहीं होगी।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों ने मोबाइल पर इसका वीडियो बना लिया। मारपीट के 3 दिन बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Fight video viral) हो रहा है। वीडियो देख लोग यह कहते दिख रहे हैं कि इनकी आपसी गुटबाजी कभी खत्म नहीं होगी।