scriptStudents missing: रहस्यमय ढंग से गायब 8वीं के 2 छात्रों का तीसरे दिन भी नहीं चला पता, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे दोनों | Students missing: 2 students mysteriously missing from morning walk | Patrika News
सुरजपुर

Students missing: रहस्यमय ढंग से गायब 8वीं के 2 छात्रों का तीसरे दिन भी नहीं चला पता, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे दोनों

Students missing: किसी अनहोनी की आशंका से परिजन हैं परेशान, दोनों छात्रों का सुराग लगाने पुलिस जगह-जगह खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज, परिजनों व उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ

सुरजपुरJul 03, 2024 / 08:15 pm

rampravesh vishwakarma

Students missing
बिश्रामपुर. Students missing: मार्निंग वॉक पर निकले 8वीं के 2 छात्रों का आज तीसरे दिन भी कोई पता नहीं चलने से परिजन काफी मायूस दिखाई पड़ रहे हैं। परिजन में किसी अनहोनी की आशंका को लेकर काफी भय व्याप्त है। नाबालिग बच्चों की तलाश में बिश्रामपुर पुलिस जगह-जगह के विडियो फुटेज खंगालने के अलावा परिजनों व उनके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के नगर पंचायत बिश्रामपुर में संचालित स्वामी विवेकानंद स्कूल के कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत 2 छात्र सौरभ महाराणा पिता संतोष महाराणा 13 वर्ष व रोहित गुप्ता पिता नरेश गुप्ता 15 वर्ष दोनों निवासी माइनस कॉलोनी गत दिनों एक जुलाई को प्रात: करीब 4 बजे घर से प्रतिदिन की भांति मार्निंग वॉक पर निकले थे।
मार्निंग वॉक से दोनों बच्चे जब वापस कई घंटों तक नहीं लौटे (Students missing) तब परिजन द्वारा उनकी तलाश शुरू की गई और मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। बिश्रामपुर पुलिस ने सूचना पर अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश के लिए स्कूल प्रबंधन सहित रिश्तेदारों व उनके स्कूली मित्रों से पूछताछ की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें
CG crime: सडक़ पर बर्थडे पार्टी मनाने से रोका तो प्रधान आरक्षक के घर घुसकर मचाया उत्पात, 3 नाबालिग समेत 7 गिरफ्तार

जगन्नाथ पुरी जाने की बात आ रही सामने

मित्रों से पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि दोनों बच्चे उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी जाने की बात कर रहे थे, उनके पास 900 रुपए भी होने की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस उनके घर के आसपास रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की सीसी टीवी फुटेज खंगाले में जुटी है।
एक सीसीटीवी फुटेज में दोनों बच्चे प्रात: 4 बजकर 20 मिनट पर बैग टांगे बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग पर पैदल गुजरते दिख भी रहे हैं। छात्रों (Students missing) के पास मोबाइल नहीं होने से उनका लोकेशन प्राप्त नहीं मिल पा रहा है और न ही छात्र भी परिजनों से किसी प्रकार संपर्क में हैं।
यह भी पढ़ें
CG rape case: शादी समारोह से लौट रही किशोरी को किया अगवा, एक नाबालिग करता रहा बलात्कार, 3 लोग देखते रहे, मिला आजीवन कारावास

पुलिस कर रही खोजबीन

पुलिस ने साथियों के बयान के आधार पर उड़ीसा की पूरी पुलिस से संपर्क साध रही है लेकिन आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी बच्चों का कोई पता नहीं चल सका है।
बताया जा रहा है कि रहस्यमय ढंग से गायब नाबालिग छात्र सौरभ महाराणा का घर भी उड़ीसा में है और दूसरे बच्चे का मूल निवास बिहार पटना है। दोनों बच्चों के उनके मूल निवास के भी परिजनों से संपर्क कर बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News/ Surajpur / Students missing: रहस्यमय ढंग से गायब 8वीं के 2 छात्रों का तीसरे दिन भी नहीं चला पता, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे दोनों

ट्रेंडिंग वीडियो