शिकायत में कहा गया है कि एक ही नगर में रहने के कारण इम्तियाज व आरोपियों के बीच अच्छी पहचान थी। वे ट्रेडिंग कंपनी शेयर मार्केट में कारोबार करने को कहते थे। उनके द्वारा यह भी कहा जाता था कि हम लोग 72 दिनों में रकम दोगुना करके देते हैं।
इम्तियाज को उनके ट्रेडिंग कंपनी (Share market fraud) में पैसा लगाने का बार-बार प्रलोभन देने लगे तथा अक्सर आकर तीनों मिलकर कहते थे कि हमको पैसा दो, तुम जितना पैसा दोगे उसका हम 72 दिनों में दोगुना करके वापस करे देगें।
इनके प्रलोभन में वह आ गया एवं अपने बच्चों के शादी के लिये रखे एफडी से ओडी कराकर तथा कुछ राशि अपने साले शोएब अहमद सिद्दीकी से लेकर कुल 40 लाख रुपए दे दिया।
यह भी पढ़ें