बताया जा रहा है कि पूरा बवाल एसडीएम के कथित व्यवहार को लेकर शुरू हुआ, जिससे लोग भडक़ गए। मंगलवार को शोभायात्रा नगर भ्रमण पश्चात अग्रसेन चौक पहुंची, यहां आरती-पूजा की तैयारी की जा रही थी कि इसी दौरान एसडीएम ने आचार संहिता का हवाला देते हुए शोरगुल बन्द करने को कहा।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षो में कहासुनी हो गई और हिन्दू नेताओं का आरोप है कि एसडीएम ने मर्यादा की सीमा से बाहर जाकर उनके विरुद्ध शब्दों का प्रयोग किया। इससे लोग भडक़ गए और फिर पूरा हुजूम कोतवाली के सामने डट गया तथा नारेबाजी करते हुए एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। घंटों तक यह हंगामा चलता रहा, बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर मामला शांत हुआ।
एसडीएम के खिलाफ कोतवाली में शिकायत
इधर हिन्दू नेताओं ने एक लिखित शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। इसमें एसडीएम पर मर्यादा की सीमा लांघने का आरोप है। इस दौरान मनोज पांडेय, सुनील पांडेय, दिनेश साहू सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल, विहिप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डीजे जब्त, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने डीजे सहित एक वाहन को कोलाहल अधिनियम के तहत जब्त किया है। मामले में चालक के विरुद्ध भी इसी अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।