बताया जा रहा है कि एसईसीएल के अनुबंध में चल रही बस क्रमांक सीजी 15 एबी 0816 जो कुमदा से बच्चों को लेकर डीएवी बिश्रामपुर आ रही थी। इसी बीच बाबा मस्तनाथ मंदिर के पहले मोड़ में तेज गति से होने के कारण चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और सामने से आ रहे बाइक सवार 15 वर्षीय किशोर गोविंदपुर निवासी करण यादव पिता जमुना यादव की पल्सर बाइक क्रमांक सीजी 29- 2689 को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
घटना सोमवार की सुबह पौने 9 बजे के बीच बताई जा रही है। किशोर की मौत के बाद उसके परिजनों व ग्रामीणों ने एसईसीएल जीएम कार्यालय के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। प्रशासन की उपस्थिति में महाप्रबंधक कार्यालय सभा कक्ष में प्रदर्शनकारियो से हो रही चर्चा में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि बस ठेकेदार अलग-अलग खदानों के कर्मचारियों को खदान में लाने, ले जाने व स्कूली बच्चों को स्कूल लाने, ले जाने के लिए अलग अलग बस का अनुबंध किया है।
लेकिन ठेकेदार द्वारा पैसे बचाने के चक्कर में एक ही बस को टाइम मैनेज कर सब जगह दौड़ाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कम पैसे देकर चालकों से काम लेने के चक्कर में आए दिन हादसे हो रहे हैं।
नशे में धुत ड्राइवर ने पहले भी ली थी जान
इसके पूर्व 8 दिसंबर 2023 को बिश्रामपुर बस स्टैंड में इसी बस की चपेट में आकर रामानुजनगर के व्यवसाई सुरेशचंद द्विवेदी की मौत हो गई थी। तब चालक नशे में धुत था, आज भी बस चालक के नशे में धुत होने की बात सामने आई है।
यह भी पढ़ें Hit and Run: एनएच पर बाइक सवार 2 दोस्तों को टक्कर मार कार चालक फरार, एक की मौत
ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज
पुलिस ने मामले में आरोपी फरार बस चालक के खिलाफ धारा 304 ए का मामला कायम कर शव पंचनामा पीएम उपरांत शव परिजन को सौप दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाकारी बस को जब्त कर लिया है।
आंदोलन के दौरान प्रफुल्ल नाहक, सत्यवान नाहक, अवधेश महतो, कामेश्वर राजवाड़े, रमेश राजवाड़े, मित्तल पांडेय, आकाश गिरी, संतोष साहू, सलोमोन टोप्पो, पंचायत सचिव सोमार साय तिर्की, मनी लकड़ा व अन्य सक्रिय रहे।