Murder for chicken: चिकन नहीं बनाया तो पति ने कर दी पत्नी की हत्या, जलती लकड़ी से की बेदम पिटाई
Murder for chicken: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पत्नी को बनाने कहा था चिकन, जब घर आया तो नहीं बना था चिकन, गुस्से में लात-मुक्के व जलती लकड़ी से पीट-पीट कर मार डाला
प्रतापपुर। खडग़वां चौकी क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर के खपरापारा में एक ग्रामीण ने मुर्गे की सब्जी (चिकन) नहीं बनाए जाने से नाराज होकर पत्नी की चूल्हे की जलती लकड़ी व लात-मुक्के से बेदम पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और घर में ही दम (Murder for chicken) तोड़ दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सूरजपुर जिले के खडग़वां चौकी अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर खपरापारा निवासी हीरालाल उर्फ भेंटल पिता केंदा गोंड़ उम्र ४८ वर्ष ने 27 नवंबर की शाम पत्नी पूनम टेकाम उम्र 42 वर्ष को चिकन (Murder for chicken) बनाने कहा था। लेकिन वह नहीं बनाई, इस बात से हीरालाल नाराज हो गया और विवाद करने लगा।
इसी दौरान आवेश में आकर उसने पत्नी पूनम की चूल्हे की जलती लकड़ी व लात-मुक्के से बेदम पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ देर बाद घर में ही उसकी मौत (Murder for chicken) हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व जांच के बाद शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजा।
मामले (Murder for chicken) में पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 के तहत आरोपी हीरालाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल, एएसआई सुनील भारती, प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा, आरक्षक अशोक कनौजिया, मनोज राय, हरिशंकर सिंह, अनिल एक्का, राकेश सिदार, भगत सिंह व महिला आरक्षक लता सिंह शामिल रहे।
Hindi News / Surajpur / Murder for chicken: चिकन नहीं बनाया तो पति ने कर दी पत्नी की हत्या, जलती लकड़ी से की बेदम पिटाई