लटोरी चौकी अंतर्गत ग्राम गजाधरपुर निवासी 55 वर्षीय कांती देवी 28 मार्च को अपनी बेटी के साथ स्कूटी से अंबिकापुर के गांधीनगर स्थित कपड़ा दुकान में खरीदारी करने गई थी। खरीदारी कर दोनों दोपहर में घर लौट रहे थे।
वे अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर सोनवाही जंगल के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से बाइक पर सवार होकर 2 अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उन्हें रुकने कहा। युवकों के डर से मां-बेटी ने स्कूटी रोक दी।
इस दौरान दोनों युवकों ने उनसे कहा कि अपना झोला चेक करवाओ। इसी बीच उन्होंने झोला छीन लिया और उसमें रखे 2 पर्स लूटकर अंबिकापुर की ओर फरार हो गए। दोनों पर्स में 4 हजार 200 रुपए थे।
उनकी बेटी ने दोनों का स्कूटी से पीछा भी किया लेकिन वे भाग निकले थे। इसकी रिपोर्ट पीडि़ता ने लटोरी चौकी में दर्ज कराई थी। पुलिस धारा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन में लगी थी।
Video: ससुराल आए युवक की जंगल में पेड़ पर 50 फीट ऊपर लटकी मिली लाश
एक आरोपी गिरफ्तारमामले में लटोरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंबिकापुर के ईरानी मोहल्ला निवासी शहजोर अली पिता अय्यूब अली 32 वर्ष को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने लूट की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक क्रमांक सीजी 15 सीएस 7142 भी जब्त किया है। आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी के साथ ग्राम करवां जा रहा था। इसी बीच सोनवाही जंगल मां-बेटी से लूट की। लूट की रकम में से 400 रुपए का पेट्रोल डलवाकर शेष रकम को दोनों ने बांट लिया था।
महिला को बाइक पर लिफ्ट देकर ले गया जंगल और शुरु कर दी छेड़छाड़, मारपीट कर ट्रांसफर कराए रुपए
फरार आरोपी की खोजबीन जारीलूट के मामले में फरार दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी धनंजय पाठक, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, आरक्षक अम्बिका मरावी, नंदकिशोर राजवाड़े, उमेश सिंह व महिला आरक्षक मुनेश्री पैंकरा सक्रिय रहे।