गौरतलब है कि आईजी रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू द्वारा सट्टे के अवैध करोबार पर रोकथाम एवं ऑनलाइन सट्टा खेलाने वालों की पतासाजी की खोजबीन के निर्देश दिए गए हैं।
इसके परिपालन में एएसपी मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के पर्यवेक्षण में सट्टा के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए सायबर सेल व प्रतापपुर पुलिस द्वारा मुखबिरों को लगाया गया था। इसी बीच 1 मई को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खोरमा सरनापारा स्थित किराये के क्वार्टर में आईपीएल क्रिकेट मैच पर मोबाइल एवं लेपटाप में महादेव एप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खेलाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मकान में दबिश लेकर 5 आरोपी अनिल यादव व बिलास सिंघारे निवासी केलाबाड़ी, थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग, मोहम्मद उमर अली व मोहम्मद अमन निवासी जेलपारा सूरजपुर तथा विजय चन्द्राकर निवासी आमालोरी, थाना पाटन, दुर्ग को गिरफ्तार किया गया था।
इनके कब्जे से 25 नग मोबाइल, 3 नग लेपटॉप, चाजर, इन्वटर बैटरी, 2 नग मोटर सायकल कुल कीमत 5 लाख 3 हजार रूपये का जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया था।
जांच में संदिग्ध लेन-देन का चला पता
मामले की विवेचना में आरोपियों के मोबाइल चेक किए गए तो ऑनलाइन गेमिंग महादेव एप से सट्टा खेलते हुए महादेव बुक के उपलब्ध खातों में सट्टा के रुपयों का लेनदेन करना पाया गया। जब इन खातों की जांच की गई तो उसमें 2 करोड़ रुपए से अधिक के संदिग्ध लेन-देन का पता चला।
ऐसे में विभिन्न बैंकों के 38 खातों के 2 करोड़ से अधिक की राशि को होल्ड कराया गया है। थाना प्रतापपुर पुलिस व साइबर सेल की टीम मामले की बारीकी से विवेचना कर रही है। इसमें और बड़े नामों का खुलासा होने की संभावना है।