रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम परशुरामपुर निवासी ग्रामीण धनेश की पत्नी शीतल ने ढाई माह पूर्व बच्चे को जन्म दिया था। यह उनका पहला बच्चा था। माता-पिता ने उसका नाम प्रियांशु रखा था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को प्रियांशु को टीका लगाया गया था।
टीका (Child died after vaccination) लगाने के बाद उसे बताया गया था कि बच्चे को बुखार आएगा। इसके लिए टीकाकरण करने वाली टीम ने उन्हें एक सिरप देकर कहा था कि बुखार आने पर इसे पिलाना और टीका लगने वाले स्थान पर ठंडे पानी से सेंकाई करना। इधर टीका लगते ही बच्चे को बुखार आ गया।
यह भी पढ़ें
Child birth in Auto rickshaw: कई बार फोन किया लेकिन नहीं मिली एंबुलेंस, महिला ने ऑटो रिक्शा में दिया बच्चे को जन्म
Child died after vaccination: 2 दिन बाद हो गई मौत
स्वास्थ्य टीम के कहे अनुसार धनेश व शीतल ने बच्चे को बुखार की दवा पिलाई और सेंकाई की। लेकिन बुखार नहीं उतर रहा था। इसके बाद उन्होंने मितानिन से संपर्क किया तो उसने बुखार की दवा पिलाते रहने व सेंकाई करते रहने की बात कही। दंपती ने वैसा ही किया, इसी बीच रविवार की सुबह बच्चे की मौत (Child died after vaccination) हो गई। यह भी पढ़ें