सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुसमुसी निवासी नानसाय गुरुवार की दोपहर अपने बैल चरा रहा था। इसी दौरान अचानक गरज-चमक (CG Sky lightning) के साथ हल्की बूंदाबादी होने लगी। इधर नानसाय बैल को चराता रहा। इसी बीच अचानक वहां आकाशीय बिजली आ गिरी।
इसकी (CG Sky lightning) चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और शव को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। पीएम पश्चात शव उन्हें सौंप दिया गया। ग्रामीण की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें
Hit and run: नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, दोनों की मौत
CG Sky lightning: एक ग्रामीण हो गया बेहोश
इधर गरज-चमक के बीच ग्राम बस्कर निवासी रामलखन उम्र लगभग 60 वर्ष अपने घर का दरवाजा बंद कर रहा था। इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली (CG Sky lightning) की चपेट में आने से वह बेहोश हो गया। उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लेकर पहुंचे। यहां उसका उपचार जारी है। यह भी पढ़ें