ग्राम पंचायत नारायणपुर के चांदनी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जा रहा था। समूह के संचालनकर्ता अध्यक्ष आसमा पति जेसिक मोहम्मद, सचिव रैमून निशा पति शमीम मोहम्मद, विक्रेता शकील मोहम्मद व सहायक विक्रेता अजहर अली द्वारा गांव के 88 राशन कार्डधारियों का फिंगर ई-पॉश मशीन में स्कैन कराकर भौतिक रूप से खाद्यान्न वितरण नहीं किया (CG ration scam) गया था।
इसकी शिकायत ग्रामीणों ने खाद्य निरीक्षक नीलम ग्रेस मिंज एवं अनुविभागीय अधिकारी अजय मोडिय़म से की थी। खाद्य निरीक्षक एवं एसडीएम द्वारा मामले की जांच की गई। जांच में आरोपियों द्वारा राशन का गबन किए जाने का मामला सामने आया। ग्रामीणों को 1 से 2 माह का राशन प्रदान नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें
CG ration scam: राशन घोटाला: एसडीएम ने नहीं की कार्रवाई तो कलेक्टर के पास पहुंचे ग्रामीण, पंचायत सचिव व सहायक विक्रेता गए जेल कम मिला चावल, शक्कर व चने का स्टॉक
जांच के दौरान उचित मूल्य दुकान परिसर में भंडारित सामग्रियों में भौतिक सत्यापन कराया गया। इस दौरान विभाग की वेबसाइट में दर्शित ऑनलाइन स्टॉक की उपलब्धता में काफी कमी पाई गई। इसमें 253.98 क्विंटल चावल, 2.90 क्विंटल शक्कर, 8.98 क्विंटल नमक एवं 8.48 क्विंटल चना कम पाया गया। इसका बाजार मूल्य 10 लाख 53 हजार 236 रुपए है। यह भी पढ़ें
CG bus accident: आधी रात गागर नदी पुल पर झूलने लगी बस, हलक में अटक गई 50 यात्रियों की सांसें