सुरजपुर

CG murder news: मुनादी कर घर लौटे ग्रामीण को पड़ोसी देने लगा गालियां, मना किया तो टांगी मारकर की हत्या

CG murder news: गांव के लोगों ने कोटवार के रूप में रखा था, ग्राम सभा की बैठक को लेकर गांव में मुनादी कर लौटा था घर, गंभीर हालत में अस्पताल में तोड़ा दम

सुरजपुरDec 10, 2024 / 02:46 pm

rampravesh vishwakarma

रामानुजनगर. रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा खुर्द में टांगी से वार कर ग्रामीण की हत्या (CG murder news) करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मृतक गांव में कोटवारी करता था। उसने पड़ोस में रहने वाले ग्रामीण को गाली देने से मना किया था, इस पर आवेश में आकर पड़ोसी ने उस पर टांगी से सिर पर हमला कर दिया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवापारा खुर्द निवासी ललन दास उम्र 57 वर्ष को ग्रामीणों ने कोटवार के रूप में विभिन्न कार्यों के लिए रखा था। 8 दिसंबर को ललन दास (CG murder news) ग्राम सभा की बैठक को लेकर गांव में मुनादी कर वापस घर लौटा तो पड़ोस में रहने वाला उमेश्वर पैंकरा उम्र 60 वर्ष उसे गाली-गलौज करने लगा।
ललन दास ने गाली देने से मना किया तो आवेश में आकर उसने टांगी से उसके सिर पर हमला कर दिया। इससे ललन दास गंभीर रूप से घायल ) हो गया। परिजन उसे सूरजपुर जिला अस्पताल ले गए। यहां से रेफर किए जाने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। यहां भी इलाज के बाद स्थिति में सुधार न होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

Police trap: राजस्थान में वेश बदलकर पुलिसकर्मी बने कंबल विक्रेता और ठेला चालक, तब पकड़े गए चिटफंड के 4 डायरेक्टर

CG murder news: रायपुर ले जाते समय रास्ते में मौत

परिजनों द्वारा एंबुलेंस से उसे रायपुर ले जाया जा रहा था। इसी बीच रास्ते में उसकी मौत (CG murder news) हो गई। इस मामले में रामानुजनगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी उमेश्वर पैंकरा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति थोड़ी ठीक नहीं है।

Hindi News / Surajpur / CG murder news: मुनादी कर घर लौटे ग्रामीण को पड़ोसी देने लगा गालियां, मना किया तो टांगी मारकर की हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.