bell-icon-header
सुरजपुर

CG Conversion: चंगाई सभा कर कराता था धर्म परिवर्तन, शिकायत पर पास्टर व उसके सहयोगी को पुलिस ने भेजा जेल

CG Conversion: हर शनिवार व रविवार को कराता था चंगाई सभा का आयोजन, सर्व हिन्दू समाज ने की थी कार्रवाई की मांग, पुलिस ने दिखाई तत्परता

सुरजपुरSep 15, 2024 / 09:14 pm

rampravesh vishwakarma

Sarv Hindu samaj complaint to police

जरही। CG Conversion: सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही क्षेत्र में अवैध रूप से चंगाई सभा का आयोजन करने एवं धर्मांतरण कराने में सक्रिय पास्टर व उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल वह हर शनिवार व रविवार को चंगाई सभा (CG Conversion) का आयोजन करता था। यहां गरीब तबके के लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए तैयार कराना था। सर्व हिंदू समाज ने इसकी शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की थी।
गौरतलब है कि सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने अवैध चंगाई सभा (CG Conversion) को बंद कराने भटगांव थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए चंगाई सभा कराने वाले बैकुंठपुर निवासी रजनीश नाम के व्यक्ति से पूछताछ की।
Sarva Hindu samaj
पूछताछ में उसने चंगाई सभा आयोजित करने की बात कबूल की। इस पर पुलिस ने पास्टर रजनीश और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें

Brutally beaten: सुरक्षा कर्मियों ने की युवक की बेदम पिटाई, मोबाइल से वीडियो बनाया, फिर कर दिया वायरल

CG Conversion: धर्म परिवर्तन करने का देता था प्रलोभन

रजनीश जरही सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रूप से गरीब तबके के हिंदुओं को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन (CG Conversion) करने के लिए तैयार करता था।वह और उसके अन्य साथी बीमारी से ग्रसित लोगों को चिन्हित कर चंगाई सभा में ठीक करने का दावा करते थे।
CG conversion
Sarv Hindu samaj complaint to police

चर्च पर भी कार्रवाई की मांग

हिन्दू समाज ने जरही में चंगाई सभा के लिए निर्मित अवैध चर्च पर भी कार्रवाई की मांग की है। वहीं यह भी आरोप लगाया है कि नगर पंचायत जरही के कई सफाई कर्मचारियों का भी रजनीश व उसके साथियों ने धर्म परिवर्तन (CG Conversion) कराया है। रजनीश द्वारा शनिवार व रविवार को चंगाई सभा आयोजित की जाती थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Surajpur / CG Conversion: चंगाई सभा कर कराता था धर्म परिवर्तन, शिकायत पर पास्टर व उसके सहयोगी को पुलिस ने भेजा जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.