अंबिकापुर के कन्या परिसर रोड वार्ड नंबर 48 निवासी सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मी विजयकांत सिंह के छोटे पुत्र 32 वर्षीय छोटे नारायण सिंह सूरजपुर एक्सिस बैंक में फील्ड ऑफिसर (Car accident) के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार की रात ड्यूटी से वापस अपनी कार क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 2684 में बैंक के ऑपरेशन हेड अविश अंबष्ट व अन्य एक साथी केशवनगर ब्रांच में पदस्थ गुप्ता के साथ अंबिकापुर लौट रहे थे।
इसी बीच जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलफिली के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर सामने से आ रहे ट्रक को ओवरटेक करते ही सामने से इनोवा कार आने पर फील्ड ऑफिसर ने कार को सडक़ किनारे उतार दिया। इससे कार अनियंत्रित होकर बरगद पेड़ से टकरा (Car accident) गई।
दुर्घटना में कार सवार तीनों घायलों को अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह छोटे नारायण सिंह की मौत हो गई, जबकि अविश अंबष्ट के एक पैर का कूल्हा फ्रैक्चर हो गया, उनका उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें