bell-icon-header
सुरजपुर

5 मिनट देर से स्कूल पहुंची 11वीं की छात्रा तो प्राचार्य ने किया दुव्र्यवहार, फिर थमा दी टीसी

Principal cut TC of girl student: प्राचार्य के इस व्यवहार से स्थानीय अभिभावकों में नाराजगी, मिन्नतें करती रही छात्रा लेकिन प्राचार्य ने एक न सुनी, डीईओ का कहना- मामले की जांच के बाद करेंगे कार्रवाई

सुरजपुरOct 28, 2023 / 08:57 pm

rampravesh vishwakarma

Girl student whose cut TC by principal

प्रतापपुर. Principal cut TC of girl student: शासकीय कन्या स्कूल के प्राचार्य की विवादित कार्यशैली को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों से दुव्र्यवहार की शिकायतें आए दिन आते रहतीं हैं। इसी बीच शनिवार को तो प्राचार्य ने महज 5 मिनट देर से पहुंची कक्षा 11वीं की छात्रा को जमकर फटकार लगाते हुए उसे टीसी ही थमा दिया। इस पूरे घटनाक्रम से छात्रा सहमी हुई है, वहीं उसके अभिभावक अब भविष्य को लेकर चिंतित है। इस पूरे मामले में डीईओ ने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है।

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर स्थित शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा ११वीं की छात्रा उर्मिला चौबे शनिवार को वह लगभग ५ मिनट देरी से स्कूल पहुंची। इसकी वजह से उसे स्कूल के अंदर नहीं आने दिया गया।
फिर छात्रा प्राचार्य के पास अपनी गुहार लेकर पहुंची तो लेट आने का कारण जानने की बजाय वह उल्टा भडक़ गए। उन्होंने दुव्र्यवहार करते हुए छात्रा को जमकर फटकार लगाई और उसे टीसी थमा कर स्कूल से निकाल दिया।
इस दौरान छात्रा प्राचार्य से टीसी नहीं देने की मिन्नतें करती रही, लेकिन प्राचार्य ने उसकी एक न सुनी व स्कूल से जाने कह दिया। इससे मायूस होकर छात्रा घर लौट आई।

सूदखोर कांग्रेसी पार्षद गिरफ्तार, 2 लाख उधार देकर मांग रहा था 10 लाख, दोस्त को टीआई बनाकर दिलवाई थी धमकी


सहमी हुई छात्रा, अभिभावकों में नाराजगी
इस पूरे घटनाक्रम से छात्रा सहमी हुई है और उसे व अभिभावकों को भविष्य की चिंता सता रही है। प्राचार्य की इस कार्यशैली को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
लोगों का कहना है कि प्राचार्य द्वारा अक्सर विद्यार्थियों से दुव्र्यवहार किए जाने की शिकायतें आती है। प्राचार्य की मनमानी से स्कूल में अध्ययन-अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की है।

बाघ ने मवेशी को मारकर खाया, जंगल पहुंचे मालिक पर भी किया हमला, बाघ को धक्का देकर भागा


जांच के बाद होगी कार्रवाई
वहीं इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल ने कहा कि मामला गंभीर है। इसकी जांच के लिए टीम गठित कर दोषियों पर कार्रवाई होगी।

Hindi News / Surajpur / 5 मिनट देर से स्कूल पहुंची 11वीं की छात्रा तो प्राचार्य ने किया दुव्र्यवहार, फिर थमा दी टीसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.