सुलतानपुर जिले में हप्ते भर लगातार धूल भरी 30 से 35 किमी की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलती रहीं। पछुआ हवाओं के चलने और तेज धूप होने के कारण तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पहुंच गया था, लेकिन पिछले 48 घण्टों से गर्म पछुआ हवाओं के नहीं चलने के कारण लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले 12 से 24 घण्टों में एक बार फिर धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इसके बाद फिर फिर लू लोगों को झुलसाएगी।
यह भी पढ़ें
लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश, गडगडाहट के साथ चमके बादल, मौसम विभाग का और बारिश का अलर्ट
क्या कहते हैं मौसम विज्ञानी
कृषि विज्ञान केन्द्र वरासिन सुलतानपुर के मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी के मुताबिक जिले का तापमान कम होगा, क्योंकि अगले 24 घण्टों में जिले के आसपास के जिलों में आंधी के साथ बूंदाबांदी होने से गर्मी से राहत मिलेगी। आसमान में बादल छाए रहने के बाद बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।